Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. सिर्फ 15 मिनट में बिके 35,000 लेनोवो के6 स्मार्टफोन, कीमत 9999 रुपए

सिर्फ 15 मिनट में बिके 35,000 लेनोवो के6 स्मार्टफोन, कीमत 9999 रुपए

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को बताया कि उसने लेनोवो की 'के' सीरीज के नवीनतम स्मार्टफोन के6 पॉवर की दूसरे सेल में रिकॉर्ड बिक्री की है।

Dharmender Chaudhary
Published on: December 14, 2016 12:19 IST
Flipkart Sale: सिर्फ 15 मिनट में बिके 35,000 लेनोवो के6 स्मार्टफोन, कीमत 9999 रुपए- India TV Paisa
Flipkart Sale: सिर्फ 15 मिनट में बिके 35,000 लेनोवो के6 स्मार्टफोन, कीमत 9999 रुपए

बेंगलुरू। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को बताया कि उसने लेनोवो की ‘के’ सीरीज के नवीनतम स्मार्टफोन के6 पॉवर की दूसरे सेल में रिकॉर्ड बिक्री की है। सेल के दौरान सिर्फ 15 मिनट में 35,000 हैंडसेट्स की बिक्री हुई।

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि इस फोन को लांच किए केवल सात दिन हुए हैं और अब तक 17 लाख हैंडसेट्स की बिक्री हो चुकी है।

ये हैं Lenovo K6 पावर की खासियतें

  • इस फोन की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।
  • जैसा कि नाम से पता चलता है कि K6 पावर में 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।
  • 10000 रुपए से कम कीमत के बाद भी इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और 3 जीबी रैम दी गई है।
  • K6 पावर में 5 इंच 1920×1090 पिक्सल फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।
  • इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दी गई है।
  • इसकी इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
  • इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
  • सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • फ्लिपकार्ट इस फोन का तीसरा सेल 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक लगाएगी।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

samsung-galaxy-core-prime-8IndiaTV Paisa

galaxys3miniIndiaTV Paisa

samsunggalaxyon7IndiaTV Paisa

samsunggalaxyj3IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-grand-neo-IndiaTV Paisa

Lenovo ने लॉन्‍च किए मोटो जेड सीरीज के दो पावरफुल स्‍मार्टफोन

  • Lenovo ने भारतीय बाजार में मोटो जेड और मोटो जेड प्‍ले मॉड्यूलर स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च कर दिया है।
  • मोटो जेेड की कीमत 39,999 रुपए जबकि मोटो जेड प्ले 24,999 रुपए है।
  • इनके रियर पैनल पर मौजूद 16 डॉट कनेक्टर के जरिए ये मोटो मॉड्स से जुड़ जाते हैं।
  • दोनों स्मार्टफोन में होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है। इनमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी है।
  • मोटो जेड में 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। जबकि मोटो जेड प्ले हेडफोन जैक के साथ आता है।
  • मोटो जेड दुनिया का सबसे पतला (5.2 एमएम) प्रीमियम स्मार्टफोन माना जा रहा है।
  • इस फोन में 5.5 इंच (2560 x 1440 पिक्सल) क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 535 पीपीआई है।
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। यह 32 जीबी और 64 जीबी के दो स्टोरेज वैरिएंट में आता है।
  • स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए (2 टीबी तक) बढ़ाया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement