नई दिल्ली। मोटोरोला के सबसे मजबूत स्क्रीन वाले स्मार्टफोन फोन Moto X Force को खरीदने का शानदार मौका है। ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर फोन के 32 जीबी और 64 जीबी वैरिएंट पर 16000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आपको बता दें कि इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया था और इसके 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए और 64 जीबी की 53,999 रुपए थी। फ्लिपकार्ट पर मोटो एक्स फोर्स के 32 जीबी वेरिएंट पर 15,000 रुपए की और 64 जीबी पर 16000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद 32 जीबी 34,999 रुपए और 64 जीबी 37,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके साथ मोटो जी (जेन 3) पर भी 1000 रुपए की फ्लैट छूट के बाद 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
क्या हैं मोटो एक्स फोर्स के फीचर्स
मोटो एक्स फोर्स में 5.4 इंच का QHd डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसमें 2GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है। इसके दोनों वेरिएंट को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ये क्विक चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश सहित 21 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। कनेक्टिविटी के लिए इस डुअल सिम फोन में 4जी एलटीई, 3जी, सीडीएमए, वाई-फाई जैसे फीचर्स हैं। कंपनी दावा करती है कि इस फोन का ‘शैटरशिल्ड’ डिस्प्ले एल्यूमीनियम रिजिड कोर, एमोलेड स्क्रीन और दो लेयर वाले टचस्क्रीन पैनल से बना है। यह डिवाइस अगर कंक्रीट के सर्फेस पर भी गिर जाता है तो इसका स्क्रीन नहीं टूटेगा।
तस्वारों में देखिए मोटो एक्स फोर्स के फीचर्स को
मोटो जी थर्ड जेनेरेशन पर भी 1000 रुपए का डिस्काउंट
अगर आप मोटोरोला के जबर्दस्त स्मार्टफोन Moto G थर्ड जेनेरेशन खरीदना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए। फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर 1000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी यह ऑफर फोन के 16 जीबी वैरिएंट पर दे रही है। ऑफर में यह फोन 9999 रुपए में मिल रहा है, जबकि इस फोन की वास्तवविक कीमत 10999 रुपए है। हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही दिया जा रहा है। मोटोरोला Moto G थर्ड जेनरेशन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Moto G थर्ड जेनेरेशन पर मिल रहा है 1000 रुपए का डिस्काउंट
यह भी पढ़ें- ये हैं 30,000 रुपए से सस्ते 1.5 टन फाइव स्टार स्प्लिट AC