नई दिल्ली। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास एक अच्छा मौका है। दरअसल ई-कॉमर्स कंपनियां कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। खासकर फ्लिपकार्ट Lenovo K6 पावर मोबाइल पर 9000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। इस फोन की कीमत 10,999 रुपए है, जिसे एक्सचेंज ऑफर के बाद 1,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़े: ओप्पो लाएगी 5 एक्स जूम स्मार्टफोन, बार्सिलोना मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में करेगी पेश
ये हैं Lenovo K6 पावर की खासियतें
- जैसा कि नाम से पता चलता है कि K6 पावर में 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।
- 10000 रुपए से कम कीमत के बाद भी इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और 3 जीबी रैम दी गई है।
- K6 पावर में 5 इंच 1920×1090 पिक्सल फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है।
- इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दी गई है।
- इसकी इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
- इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
- सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।