Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फ्लिपकार्ट का एक्सचेंज ऑफर, LeEco के स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट का एक्सचेंज ऑफर, LeEco के स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी LeEco फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर लेकर आई है। इसके तहत लेईको ले 2 और लेईको ले 1एस ईको पर 10,000 रुपए तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : December 07, 2016 20:40 IST
नई दिल्ली। कम कीमत में शानदार स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी LeEco फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर लेकर आई है। इसके तहत लेईको ले 2 और लेईको ले 1एस ईको पर 10,000 रुपए तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी एक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी तक अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है। ईयर-एंड सेल सिर्फ दो दिनों के लिए है और यह गुरुवार को खत्म हो जाएगी।

सिर्फ 1,999 रुपए में खरीद सकेंगे स्मार्टफोन

  • लेईको ने बुधवार को ईयर-एंड सेल की घोषणा की। लेईको ले2 और ले 1एस ईको पर छूट सिर्फ फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर मिल रही है।
  • एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,999 रुपए वाले लेईको ले2 को आप मात्र 1,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
  • ले 1एस ईको की फ्लिपकार्ट पर कीमत 9,999 रुपए है।
  • इस स्मार्टफोन पर 8,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।

दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स

  • लेईको ले 2 में (1080×1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 403 पीपीआई है।
  • फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाले ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है।
  • इसमें 3 जीबी रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली जीपीयू है।
  • डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फीचर के साथ ले 2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3000 एमएएच की है।

तस्वीरों में देखिए Le 2 स्मार्टफोन को

LeEco Le 2

1 (72)IndiaTV Paisa

3 (64)IndiaTV Paisa

5 (59)IndiaTV Paisa

4 (63)IndiaTV Paisa

2 (65)IndiaTV Paisa

  • लेईको ले 1एस ईको में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) इन-सेल आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है।
  • एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित लेईको ले 1एस ईको कंपनी के ईयूआई इंटरफेस के साथ आता है।
  • इसमें 1.85 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स10 चिपसेट मौजूद है और साथ में 3 जीबी का रैम भी।
  • प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का।
  • लेईको ले 1एस ईको की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
  • 3000 एमएएच की बैटरी डिवाइस को पावर देने का काम करती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement