Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Big 10 Sale: Flipkart पर आज से शुरू हुई महासेल, iPhone 7 पर मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

Big 10 Sale: Flipkart पर आज से शुरू हुई महासेल, iPhone 7 पर मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

देश की बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart Big 10 Sale का आयोजन करने जा रही है। 14 से 18 मई तक चलने वाली इस सेल में लगभग हर कैटेगरी पर छूट मिलेगी।

Ankit Tyagi
Updated : May 14, 2017 11:53 IST
Big 10 Sale: Flipkart पर आज से शुरू हुई महासेल, iPhone 7 पर मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट
Big 10 Sale: Flipkart पर आज से शुरू हुई महासेल, iPhone 7 पर मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

नई दिल्ली। Amazon के बाद अब देश की एक और बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart Big 10 Sale का आयोजन करने जा रही है। 14 से 18 मई तक चलने वाली इस सेल में लगभग हर कैटेगरी पर छूट मिलेगी। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, टीवी और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट दिए जाएंगे। यह भी पढ़े: Great Indian Sale: Amazon पर शुरू हुई बड़े डिस्काउंट वाली महासेल, ऐसे मिलेंगे सबसे बेस्ट ऑफर

सबसे कम कीमत पर मिलेगा iPhone 7 

Flipkart का दावा है कि इस सेल के दौरान यहां iPhone 7 अब तक के सबसे कम कीमत पर मिलेगा। इसके अलावा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel डिस्काउंट रेट पर कुछ शर्तों के साथ 34,999 रुपए में भी मिल सकता है। जबकि, इसकी एक्चुअल कीमत 57,000 रुपए है। इस पर फ्लैट 13,000 रुपए की छूट मिलेगी। वहीं, एक्स्चेंज ऑफर के तहत 9000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। यह भी पढ़े:स्‍नैपडील को बेचने के लिए सॉफ्टबैंक को मिली नेक्‍सस वेंचर्स की मंजूरी, अगले कुछ दिनों में हो सकती है घोषणा

No

इन स्मार्टफोन पर भी मिलेगा बड़ा डिस्काउंट 

ओप्पो और वीवो के स्मार्टफोन्स पर भी 4 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। जबकि मोटो G3 टर्बो स्मार्टफोन 6,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा लेनोवो Z2 प्लस स्मार्टफोन पर भी 6 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। यह भी पढ़े: ग्राहकों को लुभाने के लिए स्नैपडील की धमाका सेल, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर 70 फीसदी तक की छूट

No

HDFC क्रेडिट कार्ड और ऐप के जरिए भी मिलेगा डिस्काउंट

टॉप ऑफर्स को जानने के लिए इस बार कंपनी PhonePay ऐप यूज करने की सलाह दे रही है। इस सेल के जरिए फ्लिपकार्ट अपने वॉलेट ऐप PhonePay को भी बढ़ावा देना चाहती है. क्योंकि हाल ही में कंपनी को काफी निवेश मिला है जिसका ज्यादा हिस्सा वो इस वॉलेट ऐप में लगाना चाहती है। इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर HDFC के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

Myntra पर चलेगी महासेल

फैशन और लाइफस्टाइल के लिए भारत का सबसे बड़ा प्लेटफार्म Myntra भी फ्लिपकार्ट की Big10 सेल में हिस्सा ले रहा है। यह सेल 14 मई से 18 मई तक चलेगी। बिग 10 सेल पर ग्राहकों को 3.5 लाख स्टाइल और डिजाइन पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट के साथ कई सारे ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

No

इन ब्रैंड पर मिलेगा डिस्काउंट

इस 5 दिनों के सेल में Myntra अपने ग्राहकों को हाउस ब्रांड जैसे कि Roadster, HRX, Anouk और Dressberry में आकर्षित डिस्काउंट और ऑफर्स पेश कर रहा है। वहीं, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड जैसे कि Dorothy Perkins, Mango, Nike, Puma, Forever 21, Marks & Spencer, Biba और French Connection भी इस सेल का हिस्सा है, जहां ग्राहक अच्छे डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा सकते है।

No

10वीं एनिवर्सरी पर किया है सेल आयोजन

फ्लिपकार्ट अपनी 10वीं एनिवर्सरी पर 14 मई से 18 मई तक Big10 मेगा सेल लगाएगी। कहा जा रहा है कि इस सेल से देश भर के उन सेलर्स की कमाई 3 से 4 गुना तक बढ़ेगी, जो ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के जरिए अपना सामान बेचते हैं। आपको बता दें कि नोटबंदी के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों की कमाई काफी कम हो गई थी। फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट बेचने वाली एक कंपनी के को-फाउंडर ध्रुव गोयल ने बताया कि, यह महासेल होगी और लोगों को कंपनी के डिस्काउंट खूब पसंद आएंगे। वहीं फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा है कि, यह सेल द बिग बिलियन डेज सेल से अलग उनकी एक 5 दिन की सेल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement