1. आसुस ज़ेनफोन मैक्स (Asus Zenfone Max)
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी आसुस का ज़ेनफोन मैक्स 5000 एमएएच की लीथियम पॉलिमर बैटरी के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक इस फोन का स्टैंडबाई टाइम 38.1 दिनों का है। थ्री जी के साथ इसका टॉकटाइम करीब डेढ़ दिन यानि की 37.6 घंटे का है। वहीं वाईफाई के साथ यह फोन 32.5 घंटे तक चलता है। इस स्मार्टफोन को पावरबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। मतलब दूसरे फोन भी इससे चार्ज हो सकते हैं। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें 2 जीबी की रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन 9999 में उपलब्ध है।
तस्वीरों में देखिए पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन
powerful battery smartphones new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
2. श्याओमि रेडमी नोट3 (Xiaomi Redmi Note 3)
Xiaomi फोन में 4000 एमएएच पावर की बैटरी है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है यानि कि 50 फीसदी बैटरी 1 घंटे में चार्ज हो जाती है। रेडमी नोट 3 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। Xiaomi का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है। यह एंड्रॉयड बेस्ड ओपरेटिंग सिस्टम MIUI 7 पर काम करता है, जिसे एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बनाया गया है। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर लगे हुए हैं, जिससे मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक किया जा सकता है। श्याओमी के इस फोन में मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
3. लेनोवो वाइब पी1एम (Lenovo Vibe P1m)
लेनोवो वाइब पी1एम स्मार्टफोन में 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। फोन में 1GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर है और साथ ही 2 जीबी रैम है। इसमें 16जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़या जा सकता है। फोटो खींचने के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें एंड्रॉयड 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 3900एमएएच पावर की बैटरी है। इसका वजन 148 ग्राम है।
4. माइक्रोमैक्स कैनवस जूस3 (Micromax Canvas Juice 3)
माइक्रोमैक्स कैनवस जूस3 में 5 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720X1280 पिक्सल है। इसमें 1.3GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर है और साथ ही 2 जीबी रैम है। फोन में 8जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात की जाए तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है। फोन में 4000 एमएएच पावर की बैटरी है।
5. जोलो एरा 4के (Xolo Era 4K)
जोलो एरा 4के स्मार्टफोन में 5 इंच का टचसक्रीन डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। फोन में 1GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर है और साथ ही 2 जीबी रैम है। इसकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता 8जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटो खींचने के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 4000एमएएच पावर की बैटरी है।
यह भी पढ़ें- LeEco की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही eBay पर बिकने लगा LeEco2 स्मार्टफोन
यह भी पढ़ें- यंग निवेशक को इन सात गलतियों से दूर रहना चाहिए