नई दिल्ली। स्मार्टफोन (smartphones) यूजर्स के लिए फोन में जो पांच बातें सबसे अहम होती हैं वह है उसकी स्क्रीन साइज, बैटरी बैकअप, रैम, इंटरनल स्टोरेज और कैमरा। आज से दो साल पहले इन सभी फीचर्स पर खरे उतरने वाले फोन 30 से 40 या 45 हजार रुपए की रेंज में उपलब्ध थे। लेकिन नई टेक्नोलॉजी के आने और बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते ये आज ये फोन 30 हजार रुपए से कम कीमत में उपलब्ध हैं। हालांकि कई चाइनीज कंपनियां ये फीचर्स 10 से 12 हजार रुपए के फोन में देने का दावा कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में आपको कंप्लीट एक्सपीरिएंस चाहिए तो आपको अपना बजट 20 हजार रुपए से थोड़ा बढ़ाना होगा। अपने रीडर्स के लिए इंडिया टीवी पैसा की टीम आज 20 हजार से लेकर 30000 रुपए के बीच कीमत वाले ऐसे ही 5 फोन लेकर आई है, जो आपको बेहतरीन एक्सपीरिएंस देंगे।
तस्वीरों में देखिए अच्छी रैम वाले स्मार्टफोन
Gaming Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
श्याओमी एमआई 5
अगर आपको सुस्त स्मार्टफोन से नफरत है, तो आपके लिए श्याओमी के एमआई 5 स्मार्टफोन से बेहतर चॉइस नहीं हो सकती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने इस फोन को इसी साल मार्च के अंत में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 24955 रुपए है। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स298 कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। रियर कैमरे में 4एक्सिस ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और सैफायर ग्लास, प्रोटेक्शन लेंस है। स्मार्टफोन 4के वीडियो रिकॉर्डिग को सपोर्ट करता है।
एलजी नेक्सस 5एक्स
एलजी नेक्सस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह गूगल फोन है, ऐसे में एंड्रॉयड में होने वाले सभी अपडेट सबसे पहले इसी फोन में मिलेंगे। ऑनलाइन मार्केट में इस फोन के 32 जीबी वैरिएंट की कीमत 21990 रुपए से शुरू है। भारत में गूगल नेक्सस 5एक्स की बिक्री पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी। एलजी नेक्सस 5एक्स स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ डिवाइस में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी का रैम मौजूद है।
वनप्लस 3
प्रीमियम फोन बनाने वाली चीन की कंपनी वनप्लस भारतीय युवाओं के बीच पहले ही स्थान बना चुकी है। कंपनी ने पिछले महीने ही अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 3 भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 27999 रुपए रखी गई है। मेटल बॉडी वाला यह स्मार्टफोन स्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम एलॉय से बना है जो 7.35 मिलीमीटर पतला है। इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट (दो कोर की स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ और दो कोर की 1.6 गीगाहर्ट्ज़) है। यह 6 जीबी के एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 4
स्मार्टफोन की दुनिया में जिस कंपनी को सबसे विश्वसनीय माना जाता है तो वह है सैमसंग। यही कारण है कि सस्ते मोबाइल फोन की भीड़ में भी सैमसंग की अलग जगह है। कंपनी का स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 4 भी इसी बात को सिद्ध करता है। जबर्दस्त पर्फोर्मेंस और स्पष्ट स्क्रीन वाले इस फोन को कंपनी ने 27990 रुपए में पेश किया है। इसकी स्क्रीन साइज 5.7 इंच का है। फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को जबर्दस्त स्पीड देने के लिए इसमें 3 जीबी की रैम भी दी गई है।
ओप्पो एफ1 प्लस
आज के समय में यूजर्स जिस फीचस पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं वह है फोन का सेल्फी कैमरा। ऐसे ही यूजर्स के लिए चीन की कंपनी ओप्पो ने अपना एफ1 प्लस स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 25899 रुपए है। इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर हिस्से में एफ1 प्लस में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ओप्पो एफ1 प्लस में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी10 एमटी6755 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी का रैम दिया गया है। स्मार्टफोन कलरओएस 3.0 पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर आधारित है।
यह भी पढ़ें- Freedom 251 की कंपनी रिंगिग बैल्स ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, चार फीचर फोन और तीन पावर बैंक
यह भी पढ़ें- Creo Mark 1 स्मार्टफोन पर कंपनी ने घटाए 6000 रुपए तक के दाम, अप्रैल में हुआ था लॉन्च