जानिए ऐसे डिवाइसेस के बारे में-
1. Mi Fan
कीमत- 249 रुपए
इस फैन में 5000 एमएएच पावर का बैंक है जो 20 घंटे तक चल सकता है। यह वजन में बेहद हल्का है और इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। चलते हुए इसके फैन से बिल्कुल भी आवाज नहीं आती। इसकी आवाज 25.8db लेवल की है। इसका यूएसबी पोर्ट न केवल सिर्फ एमआई पावर बैंक में लग सकता है बल्कि डेस्कटॉप, लैपटॉप, कार चार्जर्स आदि से भी कनेक्ट हो सकते हैं। यह अल्ट्रा लो पावर कंज्यूम करता है।
तस्वीरों में देखिए इन हाई टेक डिवाइसेस को
DEVICES
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
2. OTG cable
कीमत- 60 रुपए से लेकर 180 रुपए के बीच
ऑन द गो केबल (OTG cable) के जरिए स्मार्टफोन को पैन ड्राइव से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके जरिए कीबोर्ड भी कनेक्ट किया जा सकता है। साथ इसकी 5 इंच की केबल होती है तो इसे टैबलेट्स में भी अटैच किया जा सकता है।
3. ईयरफोन्स
कीमत- शुरुआती कीमत 99 रुपए
ईयरफोन्स को अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। यह इन ईयर, ऑन ईयर, ओवर इयर, स्पोर्ट्स और वायरलैस किसी भी प्रकार के हो सकते हैं। इनमें किसी भी तरह की बैटरी की जरूरत नहीं होती। हर ईयपफोन्स के अलग अलग फीचर्स होते हैं। खई ईयरफोन्स की वायर टैंगल फ्री होती है और ईयर बड हाइब्रिड सिलिकॉन से बने होते हैं ताकि कान में अच्छे से फिट हो जाए।
4. सेल्फी फ्लैश एलईडी लाइट
कीमत- 245 रुपए से शुरू
इस डिवाइस का इस्तेमाल सेल्फी क्लिक करते समय किया जा सकता है। इसे फोन में दिए हेडफोन के चैक में अटैच किया जाता है। जिन स्मार्टफोन्स का फ्रंट कैमरा कम मेगापिक्सल का है उसमें यह पिक्चर की क्वॉलिटी को इंप्रूव कर देता है। इसका इ्स्तेमाल लैंप की तरह भी किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन और टैबलेट किसी भी कनेक्ट किया जा सकता है। कई एलईडी लाइट्स में रिचार्जेबल बैटरी भी होती है। इसका इस्तेमाल इमरजेंसी लाइट की तरह भी किया जा सकता है।
5. एमआई लाइट
कीमत- करीब 199 रुपए
यह एक यूएसबी एलईडी लाइट है। इसकी मदद से रात के समय में कीबोर्ड पर टाइपिंग या फिर पढ़ाई की जा सकती है। यह छोटा और पोर्टेबल है। इसकी लाइट आपकी आंखों को सुरक्षित रखती है। इस डिवाइस में ब्राइटनेस एडजस्ट करने के लिए 5 लेवल हैं जिसकी मदद से आप अपनी जरूरत अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं। इसको आसानी से मोड़ा भी जा सकता है।
नोट: आर्टिकल में लिखी डिवाइसेस की कीमतें तमाम ऑनलाइन बेवसाइट के आधार पर निकाली गई हैं। ऑफलाइन स्टोर पर भी आपको ये डिवाइसेस आसानी से इसी कीमत के आस-पास मिल जाएगी।