Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फादर्स-डे पर देना चाहते हैं अपने पिता को शानदार उपहार, तो एक बार डाल लीजिए इस लिस्‍ट पर नजर

फादर्स-डे पर देना चाहते हैं अपने पिता को शानदार उपहार, तो एक बार डाल लीजिए इस लिस्‍ट पर नजर

फादर्स डे आने वाला है और हम में से कई लोग यह जानते हैं कि पिता के लिए उपहार खरीदना कितना मुश्किल हो सकता है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : June 04, 2019 16:33 IST
Five Gifts from Samsung that Your Tech-Savvy Dad Will Love this Father’s Day

Five Gifts from Samsung that Your Tech-Savvy Dad Will Love this Father’s Day

नई दिल्‍ली। फादर्स डे आने वाला है और हम में से कई लोग यह जानते हैं कि पिता के लिए उपहार खरीदना कितना मुश्किल हो सकता है। आप कुछ भी सामान्‍य उपहार नहीं खरीदना चाहेंगे और न ही आप यह चाहेंगे कि आप इसे कुछ घंटों पहले खरीदें। इस फादर्स डे पर अपने पिता के सामने सैमसंग द्वारा पेश किए गए बेहतरीन गैजेट्स के साथ प्‍यार का इजहार करें, जिसमें ट्रेंडी दिखने वाले सैमसंग डिवाइस शामिल हैं। बेहतरीन सौंदर्यशास्‍त्र से लेकर बेजोड़ प्रदर्शन करने तक सैमसंग डिवाइस सभी पिताओं के लिए एकदम सही उपहार हैं। आइए यहां डालते हैं आपके टेक-फ्रेंडली पिता के लिए उपहारों की लिस्‍ट पर एक नजर:   

सैमसंग गैलेक्‍सी एस10 सीरीज

उपभोक्‍ताओं के बीच स्‍मार्टफोन के लिए नए जुनून को प्रेरित करने के लिए सीमाओं को तोड़कर आगे बढ़कर गैलेक्‍सी एस10 को पेश किया गया है, जो इन्‍नोवेशन का शानदार नमूना है। एमोलेड पर दुनिया का पहला इनफ‍िनिटी-ओ डिस्‍प्‍ले, पहला इन-डिस्‍प्‍ले अल्‍ट्रासोनिक फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर, प्रो-ग्रेड कैमरा और क्रांतिकारी फीचर्स जैसे वायरलेस पावर शेयर के साथ गैलेक्‍सी एस10 स्‍मार्टफोन अनुभव को पुर्नपरिभाषित करेगा। गैलेक्‍सी एस10+ के साथ, सैमसंग ने भविष्‍य के स्‍मार्टफोन की जरूरत को महसूस करते हुए नई टेक्‍नोलॉजी को विकसित किया है। गैलेक्‍सी एस10ई को उन लोगों के लिए बनाया गया है जो इन नए स्‍मार्टफोन की पावर को एक कॉम्‍पैक्‍ट पैकेज में चाहते हैं।

galaxy s10

Image Source : GALAXY S10
galaxy s10

गैलेक्‍सी एस10+ 1टीबी, 512जीबी और 128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट में उपलब्‍ध है और इनकी कीमत क्रमश: 1,17,900 रुपए, 91,900 रुपए और 73,900 रुपए है। 1टीबी और 512जीबी वेरिएंट्स को क्रमश: लग्‍जरियस सेरेमिक व्‍हाइट और सेरेमिक ब्‍लैक कलर में पेश किया गया है, जबकि 128जीबी वेरिएंट प्रीमियम प्रिज्‍म ब्‍लैक, प्रिज्‍म व्‍हाइट और प्रिज्‍म ब्‍लू कलर में आएगा।

गैलेक्‍सी एस10 का 512जीबी वेरिएंट, जिसकी कीमत 84,900 रुपए है, प्रिज्‍म व्‍हाइट कलर में उपलब्‍ध है, जबकि 128जीबी वेरिएंट, 66,900 रुपए में प्रिज्‍म ब्‍लैक, प्रिज्‍म व्‍हाइट और प्रिज्‍म ब्‍लू कलर में उपलब्‍ध है। इसके अलावा, गैलेक्‍सी एस10ई केवल 128जीबी वेरिएंट के साथ प्रिज्‍म ब्‍लैक और प्रिज्‍म व्‍हाइट कलर में आता है। इसकी कीमत 55,900 रुपए होगी।

सैमसंग गैलेक्‍सी ए70

गैलेक्‍सी ए-सीरीज पोर्टफोलियो से आने वाला यह खूबसूरत गैलेक्‍सी ए70 कई नए फीचर्स से लैस है, जिसमें 32मेगापिक्‍सल ट्रिपल रियर कैमरा जो शानदार सुपर स्‍लो-मो वीडियो शूटिंग करने में सक्षम है, यूजर्स को पूरा दिन शेयर, स्‍ट्रीम और प्‍ले की आजादी व सुविधा देने के लिए सुपर-फास्‍ट चार्जिंग क्षमता शामिल है। गैलेक्‍सी ए70 में सैमसंग का इंटेलीजेंट सीन ऑप्‍टीमाइजर फीचर है जो एक सीन का 20 मोड्स में विश्‍लेषण करता है और इमेज क्‍वालिटी को तुरंत ऑप्‍टीमाइज करने के लिए कलर, कन्‍ट्रास्‍ट और ब्राइटनेस को समायोजित करता है।

galaxy A70

Image Source : GALAXY A70
galaxy A70

गैलेक्‍सी ए70 सैमसंग पे से सुसज्तित है जो उपभोक्‍ताओं को अपने फोन में अपना वॉलट रखने और लगभग हर जगह सुरक्षित भुगतान में सक्षम बनाता है। तो, जब‍ अगली बार आपके पिता अपना पर्स भूल जाएं, तो आपको पता है कि यह डिवाइस उनके कितना काम आएगा। गैलेक्‍सी  ए70 की कीमत 28,990 रुपए है और यह तीन कलर्स व्‍हाइट, ब्‍लू और ब्‍लैक में आता है।

सैमसंग गैलेक्‍सी एम30

सैमसंग गैलेक्‍सी एम30 एक ऐसा स्‍मार्टफोन है जो सबसे समझदार भारतीयों के लिए है। गैलेक्‍सी एम30 में बेहतरीन ट्रिपल कैमरा है जो यह सुनिश्चित करता है कि आपके पिता अपनी फैमिली ट्रिप पर सभी यादगार क्षणों को कैद कर पाएं। इसके अलावा, गैलेक्‍सी एम30 सुपर एमोलेड 6.4 इंच फुल एचडी+ इनफ‍िनिटी-यू डिस्‍प्‍ले और लोकप्रिय एप्‍स के जरिये एचडी कंटेंट को आसानी से स्‍ट्रीम करने के लिए वाइडवाइन एल1 सर्टिफ‍िकेशन के साथ आता है। गैलेक्‍सी एम30 में सैमसंग का नवीनतम एक्‍सीनॉस 7904 ओक्‍टाकोर प्रोसेसर है जो न केवल उत्‍कृष्‍ट नेटवर्क स्‍पीड के जरिये यूजर्स अनुभव को बढ़ाता है, बल्कि स्‍मूथ मल्‍टीटास्किंग और निम्‍न पावर उपभोग की अनुमति देता है। 

galaxy M30

Image Source : GALAXY M30
galaxy M30

गैलेक्‍सी एम30 के 6जीबी रैम+128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपए है, जबकि 4जीबी रैम+64जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपए है। यह स्‍मार्टफोन डुअल टोन ग्रेडेशन ब्‍लैक और ग्रेडेशन ब्‍लू कलर में आता है।

सैमसंग गैलेक्‍सी बड्स

सभी संगीत प्रेमी पिताओं के लिए गैलेक्‍सी बड्स सर्वश्रेष्‍ठ कोर्ड-फ्री ईयरबड्स हैं। एकेजी के साउंड के साथ गैलेक्‍सी बड्स सर्वोत्‍तम लिसनिंग अनुभव प्रदान करता है, जबकि विस्‍तारित एम्बिएंट साउंड आपको आपके आसपास की आवाज को स्‍पष्‍ट रूप से सुनने में मदद करता है, भले ही बड्स आपके कान में क्‍यों न हों। इसलिए यह आपके पिता के लिए एक बेहतरीन साथी है, जब वह जॉग के लिए जाते हैं। एडेप्टिव डुअल माइक्रोफोन प्रत्‍येक ईयरबड में एक आंतरिक माइक्रोफोन और एक बाहरी माइक्रोफोन का इस्‍तेमाल करता है, जिससे आप अपनी आवाज को शोरगुल वाले एवं शांत वातावरण में स्‍पष्‍ट रूप से पहुंचा सकते हैं।

galaxy buds

Image Source : GALAXY BUDS
galaxy buds

गैलेक्‍सी बड्स एकदम सही दोस्‍त है, जो दिनभर आपके साथ रहता है। ब्‍लूटूथ स्‍ट्रीमिंग के साथ यह छह घंटे तक और कॉल्‍स के लिए पांच घंटे तक का बैकअप देता है। साथ ही, इसका कॉम्‍पैक्‍ट केस होल्‍ड 7 घंटे तक चार्ज रखता है और 15 मिनट के क्विक चार्ज पर गैलेक्‍सी बड्स 1.7 घंटे का बैकअप देता है। गैलेक्‍सी बड तीन कलर्स ब्‍लैक, व्‍हाइट और येलो में आता है। इसकी कीमत केवल 9,990 रुपए है।

सैमसंग गैलेक्‍सी वॉच

फैशन प्रेमी डैड के लिए, जो हर दिन स्‍वस्‍थ रहना चाहते हैं, सैमसंग गैलेक्‍सी वॉच क्रांतिकारी टेक्‍नोलॉजी के साथ कालातीत डिजाइन का शानदार मिश्रण है। स्‍पोर्टी नए डिजाइन के साथ प्रीमियम फीचर्स वाली पतली, हल्‍की और बहुमुखी यह वॉच एक संतुलित जीवन शैली को बनाए रखने को आसान बनाती है। गैलेक्‍सी वॉच में कोर्निंग गोरिल्‍ला डीएक्‍स+ के साथ 1.3 इंच सुपर एमोलड डिस्‍प्‍ले है, जिसका पिक्‍सल रेजोल्‍यूशन 360x360 है। यह वॉच 39 वर्कआउट मोड को पहचानकर उन्हें सपोर्ट कर सकती है और यह एक एडवांस्‍ड स्‍लीप ट्रैकर के साथ आती है। इतना ही नहीं, गैलेक्‍सी वॉच को आईपी68 रेटिंग प्राप्‍त है और इसे स्‍वीमिंग करने के दौरान भी पहने रखा जा सकता है।

galaxy watch

Image Source : GALAXY WATCH
galaxy watch

सैमसंग गैलेक्‍सी वॉच 4.6 सेमी की कीमत 29,990 रुपए है और यह एक कलर वेरिएंट में उपलब्‍ध है। 4.2 सेमी की कीमत 24,990 रुपए है और यह दो कलर वेरिएंट्स में उपलब्‍ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement