नई दिल्ली। हुवावे ग्रुप की अग्रणी स्मार्टफोन ई-ब्रांड कंपनी हॉनर ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 8C की पहली सेल 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन डॉट इन पर शुरू करने की घोषणा की है। हॉनर 8सी में 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी, 13एमपी और 2एमपी एआई डुअल रियर कैमरा और एक बड़ी 15.9सेमी एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले है। हॉनर 8सी के 4जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए और 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। कंपनी ने हॉनर 8सी को 29 नवंबर को भारत में लॉन्च किया था।
ऑफर्स
हॉनर ने हॉनर 8सी पर रिलायंस जियो की ओर से 4450 रुपए और 100 जीबी 4जी डाटा का लाभ देने की भी घोषणा की है। हॉनर के प्रवक्ता सुहैल तारिक ने कहा कि हॉनर 8सी के लिए अमेजन के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप कर हम बहुत खुश हैं।
स्पेसिफिकेशंस
हॉनर 8सी की 7.98 मिमी की बॉडी है। यह दुनिया का पहला फोन है जो स्नैपड्रैगन 632 क्वालकॉम क्रयो 250 सीपीयू से लैस है। इसमें 3 कार्ड स्लॉट- डुअल सिम स्लॉट और माइक्रोएडी स्लॉट- है। गेम खेलने वाले ग्राहकों का विशेष ध्यान रखते हुए इसमें डुअल ब्लूटूथ और डू नोट डिस्टर्ब मोड को डिजाइन किया गया है।
हॉनर 8सी में 6.26 इंच एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले है और यह टीयूवी सर्टिफिकेशन और स्माल नॉच के साथ आता है। इसका फ्रंट कैमरा तीन स्तरीय एडजस्टमेंट के साथ सॉफ्ट सेल्फी लाइट और सेंसर्स के साथ आता है।