नई दिल्ली। हुवावे पी20 लाइट को हालही में लॉन्च किया गया है। यह हुवावे की पी20 सिरीज का सबसे सस्ता हैंडसेट है। यह एआई कैमरा फीचर,डुअल रिअर कैमरा, 5.84 इंच फुल व्यू डिस्प्ले और एंड्रॉयड ओरियो आउट ऑफ दि बॉक्स जैसी खासियत हैं। यह फोन कीमत और फीचर्स के मामले में वीवो वी9 और ओप्पो एफ7 को टक्कर देता नजर आता है। ओप्पो एफ7 को भारत में वीवो वी9 के तुरंत बाद लॉन्च किया गया था। दोनों के डिजाइन मेल खाते हैं।
कीमत
हुवावे पी20 लाइट की कीमत 19,999 रुपए है। यह ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध है। वहीं वीवो वी9 की कीमत 22,990 रुपए है। यह 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही उपलब्ध है और यह शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सेफायर ब्लू कलर में आता है। ओप्पो एफ7 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपए है। यह रेड और सिल्वर कलर में आता है।
स्पेसिफिकेशंस
हुवावे पी20 लाइट आउट ऑफ दि बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर रन करता है। इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस फुलव्यू डिस्प्ले है। इसमें किरिन 659 प्रोसेसर के साथ 4जीबी रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 64जीबी है और माइक्रो एसडी कार्ड से इसे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 16मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। सेकेंडरी कैमरा 2मेगापिक्सल का है। इसका फ्रंट कैमरा 24मेगापिक्सल का है। इसमें एआर स्टीकर्स, स्लो मोशन, पैनोरमा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी 3000 एमएएच की है।
डुअल सिम वीवो वी9 में 6.3 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर लगा है, जो 4जीबी रैम के साथ है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 64जीबी है जिसे कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वीवो वी9 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर रन करता है। इसका फ्रंट कैमरा 24मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। फ्रंट कैमरे में एआर स्टीकर्स, फेसअनलॉक और फेस ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स से सुसज्जित है। रिअर पैनल पर दो सेंसर हैं। प्राइमरी सेंसर 16मेगापिक्सल का और सेकेंडरी 5मेगापिक्सल का है। इसकी बैटरी 3260एमएएच की है।