Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. डेस्कटॉप के लिए फेसबुक शुरू करेगी 'एक्सप्लोर फीड', दोस्‍तों के अलावा देख सकेंगे दूसरे के भी पोस्‍ट

डेस्कटॉप के लिए फेसबुक शुरू करेगी 'एक्सप्लोर फीड', दोस्‍तों के अलावा देख सकेंगे दूसरे के भी पोस्‍ट

फेसबुक अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक्सप्लोर फीड शुरू करेगी, ताकि वे अपने दोस्तों और पसंदीदा पेजों के अलावा भी अन्य सामग्रियां देख सकें।

Manish Mishra
Published : October 19, 2017 13:05 IST
डेस्कटॉप के लिए फेसबुक शुरू करेगी ‘एक्सप्लोर फीड’, दोस्‍तों के अलावा देख सकेंगे दूसरे के भी पोस्‍ट
डेस्कटॉप के लिए फेसबुक शुरू करेगी ‘एक्सप्लोर फीड’, दोस्‍तों के अलावा देख सकेंगे दूसरे के भी पोस्‍ट

सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए  ‘एक्सप्लोर फीड’ शुरू करेगी, ताकि वे अपने दोस्तों और पसंदीदा पेजों जिसे वे फॉलो करते के हैं, के अलावा भी अन्य सामग्रियां देख सकें। टेकक्रंच की रिपोर्ट में बुधवार देर रात बताया गया कि फेसबुक ने वैकल्पिक न्यूज फीड परीक्षण ‘एक्सप्लोर फीड’ का परीक्षण पूरा करने के बाद जल्द ही इसे जारी करने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें : फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग को लगा बड़ा झटका, चीन ने लगाया व्हाट्सएप पर पूरी तरह से प्रतिबंध

यह नया फीचर बायीं तरफ के साइड बार पर ‘एक्सप्लोलर’ खंड के तहत उपलब्ध होगा, जहां यूजर्स अन्य फीचर्स के लिंक भी पा सकते हैं, जिसमें ‘इवेंट्स’, ‘ग्रुप्स’, ‘पेजेस’, ‘मोमेंट्स’, ‘सेव्ड आइटम्स’ और अन्य फीचर्स शामिल है।

यह भी पढ़ें : दिवाली पर जियो ने दिया जोर का झटका, 399 रुपए के वाउचर की कीमत बढ़ाकर की 459 रुपए और बेनिफिट भी घटाए

फेसबुक का नया ‘एक्सप्लोर फीड’ वैसी सामग्री ही प्रदान करेगा, जैसा यूजर्स पहले से लाइक कर चुके हैं या फिर जो उसके दोस्तों के नेटवर्क में लोकप्रिय है। सोशल मीडिया दिग्गज कुछ समय से ‘एक्सप्लोरर फीड’ का परीक्षण कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement