Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ‘आधार’ मामले पर फेसबुक की सफाई, कहा बंद कर दी आधार जैसा नाम देने की टेस्टिंग

‘आधार’ मामले पर फेसबुक की सफाई, कहा बंद कर दी आधार जैसा नाम देने की टेस्टिंग

अपने नए यूजर्स से आधार कार्ड पर अंकित नाम ही लिखने की मांग करने पर फेसबुक घिरता जा रहा है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : December 28, 2017 19:56 IST
name as per Aadhaar
Photo:PTI name as per Aadhaar

नई दिल्‍ली। अपने नए यूजर्स से आधार कार्ड पर अंकित नाम ही लिखने की मांग करने पर फेसबुक घिरता जा रहा है। इसी बीच फेसबुक ने एक ब्लॉग पोस्ट के ज़रिए इस विवाद से पल्‍ला छुड़ाते हुए कहा कि कंपनी की नई 'नेम एज़ पर आधार' साइन अप प्रक्रिया बंद कर दी है। फेसबुक के अनुसार कंपनी इस प्रक्रिया की भारत में टेस्टिंग कर रही थी। कंपनी ने साफ-साफ कहा है कि टेस्टिंग की प्रक्रिया का अंत हो गया है और इसके विस्तार की कोई योजना नहीं है।

अपने ब्‍लॉगपोस्‍ट पर फेसबुक ने कहा कि साइन अप प्रक्रिया के दौरान आधार का इस्तेमाल सिर्फ पूरा नाम इस्तेमाल करने के सुझाव के तौर पर हो रहा था। कंपनी की ओर से कोई आधार वैरिफिकेशन नहीं करवाया जा रहा था। कंपनी ने साफ किया है कि उसकी साइन अप प्रक्रिया में आधार कहीं से भी इंटिग्रेटेड नहीं है। इसका इस्तेमाल नए यूज़र की पहचान स्थापित करने के लिए भी नहीं हो रहा था।

कल मीडिया में इस प्रकार की खबरें आई थीं कि फेसबुक यूज़र को आधार की तरह फेसबुक प्रोफाइल में भी पूरा नाम इस्तेमाल करने के लिए कह रही है। जब यूज़र नया अकाउंट बना रहे थे तो उस वक्त 'name as per Aadhaar' का सुझाव दिया जा रहा था। दरअसल, फेसबुक के इस कदम को फर्जी प्रोफाइल पर रोक-थाम लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें कि भारत में फेसबुक को करीब 24 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement