Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Grab it Soon: 70% डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं iPhone, Sony, Lenovo के स्‍मार्टफोन

Grab it Soon: 70% डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं iPhone, Sony, Lenovo के स्‍मार्टफोन

स्नैपडील और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर आईफोन, माइक्रोमाक्स, लेनोवो, एचटीसी, सोनी जैसे ब्रैंड्स के स्‍मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है।

Abhishek Shrivastava
Published : January 14, 2016 16:33 IST
Grab it Soon: 70% डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं iPhone, Sony, Lenovo के स्‍मार्टफोन
Grab it Soon: 70% डिस्‍काउंट पर मिल रहे हैं iPhone, Sony, Lenovo के स्‍मार्टफोन

नई दिल्ली। अगर आप नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ऑफलाइन रिटेल शॉप्स के अलावा एक बार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स भी जरूर चेक कर लें। आप को जानकर हैरानी होगी कि स्नैपडील और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स पर आईफोन, माइक्रोमाक्स, लेनोवो, एचटीसी, सोनी जैसे तमाम बड़े ब्रैंड्स के स्‍मार्टफोन पर 40 फीसदी से 55 फीसदी तक की छूट मिल रही है। ये फोन न तो रीफर्बिश्‍ड हैं और न ही अनबॉक्‍स्‍ड। यानि कि 70 फीसदी डिस्‍काउंट पर आपको एकदम नया मोबाइल फोन मिल रहा है। हालांकि ये डिस्‍काउंट सीमित समय तक या फिर स्‍टॉक रहने तक ही उपलब्‍ध है। इंडियाटीवी पैसा आपको बता रहा है ऐसे पांच मोबाइल फोन के बारे में जिनपर आप छूट का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- लेनोवो ने इंडियन मार्केट में लॉन्‍च किया A7000 Turbo, 13 जनवरी से शुरू होगी ऑनलाइन बिक्री

जानिए औसे पांच मोबाइल फोन के बारे में जिनपर आप छूट का लाभ उठा सकते हैं।

1.  iPhone 5S

डिस्प्ले- 4 इंच

प्रोसेसर- 1.3 GHz

रेजोल्यूशन- 640×1136 पिक्सल

स्टोरेज- 16  जीबी

रैम- 1 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम- आईओएस7

कैमरा- 8 मेगीपिक्सल, 1.2 मेगापिक्सल

बैटरी- 1570 mAh

छूट- 46 फीसदी (स्नैपडील)

असल कीमत- 44,500 रुपए

यह भी पढ़ें- एक मैसेज से कर सकते हैं बैंक के सभी काम, बेसिक मोबाइल फोन फंड ट्रांसफर का यह है तरीका

तस्वीरों में देखिए किस पर कितना डिस्काउंट

smartphones e commerce

maxresdefaultIndiaTV Paisa

Micromax-Canvas-HD-Plus-A19IndiaTV Paisa

Xperia_MIndiaTV Paisa

lenovo-s850-images-pucturesIndiaTV Paisa

HTC-desire-616IndiaTV Paisa

2. Micromax Canvas HD Plus A190

डिस्प्ले- 5 इंच

प्रोसेसर- 1.5 GHz

रेजोल्यूशन- 720×1280 पिक्सल

स्टोरेज- 8जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.4.2

कैमरा- 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल

बैटरी- 2000 mAh

छूट-  52 फीसदी (अमेजन)

असल कीमत- 13,500 रुपए

3. Sony Xperia M

डिस्प्ले- 4 इंच

प्रोसेसर- 1 GHz

रेजोल्यूशन- 480×854 पिक्सल

स्टोरेज- 4 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.1

कैमरा- 5 मेगापिक्सल, 0.3 मेगापिक्सल

बैटरी- 1750 mAh

छूट- 42 फीसदी (अमेजन)

असल कीमत- 8,990 रुपए

4. Lenovo S 850

डिस्प्ले- 5 इंच

प्रोसेसर- 1.3 GHz

रेजोल्यूशन- 720×1280 पिक्सल

स्टोरेज- 16 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.2

कैमरा- 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल

बैटरी- 2150 mAh

छूट- 49 फीसदी (अमेजन)

असल कीमत- 17,999 रुपए

5. HTC Desire 616 Dual Sim

डिस्प्ले- 5 इंच

प्रोसेसर- 1.4 GHz

रेजोल्यूशन- 720×1280 पिक्सल

स्टोरेज- 4जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 4.2.2

कैमरा- 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल

बैटरी- 2000 mAh

छूट- 53 फीसदी (अमेजन)

असल कीमत- 18,999 रुपए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement