नई दिल्ली। बजट फोन बनाने वाली घरेलू कंपनी डीटेल ने भारत में अपना पहला प्रीमियम फीचर फोन डी1 गोल्ड लॉन्च कर दिया है। डी1 गोल्ड में एक क्रिस्टल कीपैड है, जिससे यह फोन प्रीमियम लुक का अहसास देता है। कंपनी ने यह फोन खासकर उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है, जो कम कीमत में एडवांस्ड फीचर की चाहत रखते हैं। इस फोन की कीमत मात्र 999 रुपए है।
डीटेल डी1 गोल्ड में 2.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले और एलईडी फ्लैश लाइट के साथ डिजिटल डुअल कैमरा दिया गया है। इस फोन में दमदार 1500 एमएएच की बैटरी है, जो एक पावर सेविंग मोड के साथ आती है। यह फोन विभिन्न भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, कॉल ब्लैकलिस्ट ऑडियो/वीडियो प्लेयर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
डीटेल की मूल कंपनी एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी के एमडी योगेश भाटिया ने कहा कि डी1 गोल्ड डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में एक उपयुक्त तालमेल बनाता है। इस नए फोन को आधुनिक युग की जरूरतों और उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए बड़ी खूबसूरती और बारीकी से डिजाइन किया गया है।
इस फोन में इंटरनेट एक्सेस के साथ-साथ वायरलेस एफएम और पैनिक बटन जैसे सुरक्षा फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। डी1 गोल्उ को ऑटोमैटिक डेट और टाइम अपडेट, ब्लूटूथ और एसडी कार्ड के जरिये कॉन्टैक्ट भेजने या शामिल करने जैसे विशेष फीचर्स से लैस किया गया है। इन सबके अलावा फोन में वाइब्रेटर, टॉर्च, साउंड रिकॉर्डर आदि की सुविधा भी दी गई है। डी1 गोल्ड की फोनबुक में 500 कॉन्टैक्ट को सेव किया जा सकता है और इस डिवाइस में 200 एसएमएस को भी सहेज कर रखा जा सकता है।