Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Dell ने भारत में लॉन्‍च की 2020 गेमिंग लैपटॉप सीरीज, 73990 रुपए से शुरू होगी कीमत

Dell ने भारत में लॉन्‍च की 2020 गेमिंग लैपटॉप सीरीज, 73990 रुपए से शुरू होगी कीमत

अगर आप पीसी गेमिंग के मामले में नए हैं या मोबाइल से अब पीसी की ओर मूव कर रहे हैं तो डेल जी सीरीज पोर्टफोलियो शुरूआत करने के लिए बेहतरीन है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 23, 2020 13:59 IST
Dell launches 2020 gaming laptops in Alienware and Dell G series- India TV Paisa
Photo:DELL

Dell launches 2020 gaming laptops in Alienware and Dell G series

नई दिल्ली। डेल टेक्नोलॉजीज और इसकी सहयोगी कंपनी-एलाइनवेयर ने गुरुवार को भारतीय बाजार के लिए नवीनतम 2020 गेमिंग लैपटॉप का अनावरण किया। एलाइनवेयर एम15 आर3 की कीमत 199,990 रुपए से शुरू होती है। डेल जी5 एसई को 74,990 रुपए में उपलब्ध कराया गया है। डेल जी5 15 की कीमत 82,590 रुपए है और डेल जी3 15 की कीमत 73,990 से शुरू होगी।

डेल टेक्नोलॉजीज इंडिया में कंज्यूमर एंड स्मॉल बिजनेस के लिए प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष राज कुमार ऋषि ने कहा कि अगर आप पीसी गेमिंग के मामले में नए हैं या मोबाइल से अब पीसी की ओर मूव कर रहे हैं तो डेल जी सीरीज पोर्टफोलियो शुरूआत करने के लिए बेहतरीन है।

एलाइनवेयर एम15 आर3 क्रायो-टेक थर्मल टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित है जो न्यू वैपर कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। सीईएस 2020 में पहले पेश किए गए डेल जी5 15 एसई, डेल के जी सीरीज पोर्टफोलियो में नवीनतम है। यह डेल का पहला जी सीरीज लैपटॉप है, जिसमें एएमडी राइजेन 4000 एच-सीरीज मोबाइल प्रोसेसर (8-कोर, 16-थ्रेड तक) की सुविधा है, जिसे नए एएमडी रेडॉन आरएक्स 5600एम जीपीयू के साथ डेस्कटॉप ग्रेड परफॉर्मेंस देने के लिए जोड़ा गया है।

चिप्स एएमडी स्मार्टशिफ्ट तकनीक का उपयोग जरूरत के हिसाब से परफॉर्मेंस को अनुकूलित करने के लिए समझदारीपूर्वक राइजेन प्रोसेसर और रेडॉन जीपीयू के बीच पावर को शिफ्ट करके करते हैं। डेल जी5 15 टेंथ जेनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ आता है। गेमिंग सेशन के दौरान गर्मी को फैलने से रोकने के लिए इसमें बड़े कूलिंग वेंट्स और एक डुअल-फैन कूलिंग तकनीक है।

कंपनी के मुताबिक, डेल जी5 उन गेमर्स के लिए है जिन्हें खासतौर पर गेमिंग के लिए एक पीसी की तलाश है। यह 1650 टीआई ग्राफिक्स के साथ आता है ताकि परफॉर्मेंस के साथ कोई समझौता न करना पड़े।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement