नई दिल्ली। लैपटॉप बनाने वाली दिग्गज कंपनी डेल (Dell) ने भारतीय बाजार में अपनी टू-इन-वन सीरीज के दो नए लैपटॉप उतारे हैं। कंपनी के इन नए लैपटॉप के नाम इंसपिरॉन 5000 और इंसपिरॉन 3000 हैं। डेल इंसपिरॉन 3000 लैपटॉप की कीमत 32,690 रुपए से शुरू है, वहीं इंसपिरॉन 5000 की कीमत 49,490 रुपये से शुरू है। जैसा कि नाम से पता चलता है टू-इन-वन लैपटॉप को मोड़कर टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Xiaomi ने पेश किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एप्पल मैकबुक से होगी टक्कर
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो 13 इंच और 15 इंच वाले इंसपिरॉन 5000 सीरीज के टू-इन-वन लैपटॉप में फुल-एचडी डिस्प्ले दिए गए हैं। इस लैपटॉप में टचस्क्रीन दी गई है। इनमें सिक्स्थ जेनरेशन इंटल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी के डीडीआर4 रैम और 1 टीबी एचडीडी स्टोरेज दिए गए हैं। इन लैपटॉ की बैटरी लाइफ भी शानदार है। एक बार चार्ज करने पर लैपटॉप 9 घंटे पावर बैकअप देता है।
Micromax ने लॉन्च किया 1 TB मैमोरी वाला लैपटॉप इग्नाइट
इंसपिरॉन 3000 सीरीज के लैपटॉप की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डेल ने इन्हें ज्यादा सफर करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है। कंपनी के मुताबिक इस सीरीज के टू-इन-वन लैपटॉप की बैटरी 8 घंटे तक चल जाएगी। इनमें इंटेल के एम3 कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इनकी स्टोरेज 500 जीबी है।