नयी दिल्ली। बिजली उपकरण बनाने वाली क्रॉम्पटन ग्रीव्स कर्ज समस्या से जूझ रहे वीडियोकॉन समूह के घरेलु उपकरण ब्रांड केनस्टार को खरीदने की तैयारी में है। क्रॉम्पटन ग्रीव्स ने आज कहा कि उसने केनस्टार के अधिग्रहण के लिए बोली लगाई है। वीडियोकॉन समूह कर्ज संकट से जूझा रही है। वीडियोकॉन समूह की सहायक केनस्टार किचन उपकरण, टेलीविजन, एयर कंडिशनर, एयर कूलर और स्वास्थ्य उपकरणों का निर्माण करती है।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड सीजीसीईएल ने नियामकीय जानकारी में कहा कि उसने केनस्टार कारोबार और केनस्टार ब्रांड के अधिग्रहण की इच्छा जताते हुये 20 सितंबर 2017 को बोली प्रस्तुत की थी। हालांकि कंपनी ने बोली की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है।
कंपनी ने कहा कि बोली प्रक्रिया के परिणाम अभी तक घोषित नहीं किये गये हैं। इसके साथ ही कंपनी और विक्रेता के बीच कोई भी लेनदेन दस्तावेज क्रियान्वित नहीं किया गया है और इस संबंध में कोई वार्ता भी नहीं हुयी है। वीडियोकॉन समूह 40,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज संकट से जूझ रहा है। इस समस्या से निकले के लिये कंपनी कुछ सालों से अपनी विभिन्न संपत्तियों को बेचने पर विचार कर रहा है।