Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Independence Day के मौके पर Creo देगा Mark 1 स्‍मार्टफोन पर 30% डिस्‍काउंट, 13999 हुई कीमत

Independence Day के मौके पर Creo देगा Mark 1 स्‍मार्टफोन पर 30% डिस्‍काउंट, 13999 हुई कीमत

भारतीय स्‍मार्टफोन कंपनी Creo ने अपने फीचर पैक्‍ड स्‍मार्टफोन मार्क 1 की कीमतों में 70 फीसदी की भारी कटौती कर दी है। यह फोन 13,999 रुपए में उपलब्‍ध होगा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : August 07, 2016 14:53 IST
Independence Day के मौके पर Creo देगा Mark 1 स्‍मार्टफोन पर 30% डिस्‍काउंट, 13999 हुई कीमत
Independence Day के मौके पर Creo देगा Mark 1 स्‍मार्टफोन पर 30% डिस्‍काउंट, 13999 हुई कीमत

नई दिल्‍ली। कम कीमत पर बेहतरीन स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है। भारतीय स्‍मार्टफोन कंपनी Creo ने अपने फीचर पैक्‍ड स्‍मार्टफोन मार्क 1 की कीमतों में 30 फीसदी की भारी कटौती कर दी है। Creo के मुताबिक यह डिस्‍काउंट ऑफर सोमवार 8 अगस्‍त से शुरू होगा। ग्राहक 15 अगस्‍त तक ही इस छूट का फायदा उठा सकते हैं। फिलहाल यह फोन 19999 रुपए में मिल रहा है। लेकिन डिस्‍काउंट के बाद यह फोन 13,999 रुपए में उपलब्‍ध होगा।

Creo स्‍मार्टफोन की खासियत इसका फ्यूल ओएस सॉफ्टवेयर है जिसे कंपनी ने हर महीने अपडेट करते रहने का वादा किया है. क्रियो ने कहा है कि इस तरह आपके हाथ में हर महीने नया फोन रहेगा.

तस्‍वीरों में देखिए क्रिया मार्क 1

Creo

2 (37)IndiaTV Paisa

6 (19)IndiaTV Paisa

4 (33)IndiaTV Paisa

5 (29)IndiaTV Paisa

1 (44)IndiaTV Paisa

3 (35)IndiaTV Paisa

क्‍या हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स

  • Creo स्मार्टफोन में 5.5 इंच QHD डिस्पले और प्रोटेक्शन के लिए गोरिला ग्लास मौजूद है।
  • इस स्मार्टफोन में 1.9GHz  ओक्टाकोर मीडिया टेक हेलियो X10 प्रोसेसर है।
  • 3 GB रैम के साथ इस स्मार्टफोन में 32GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
  • फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का शौक रखने वालों को इस स्मार्टफोन में पीडीएएफ और एलइडी फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा।
  • इस स्मार्टफोन में वीडियो 4 K रिज़ॉल्यूशन और स्लोमोशन में रिकार्ड किया जा सकता है।
  • 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ 1080p रिज़ॉल्यूशन का वीडियो रिकार्ड किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement