Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. कूलपैड कल भारतीय बाजार में उतारेगा नोट 5 लाइट सी स्‍मार्टफोन, मिलेगा सिर्फ ऑफलाइन स्‍टोर्स पर

कूलपैड कल भारतीय बाजार में उतारेगा नोट 5 लाइट सी स्‍मार्टफोन, मिलेगा सिर्फ ऑफलाइन स्‍टोर्स पर

चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी कूलपैड 4 अगस्‍त को अपना नया स्‍मार्टफोन उतारने जा रही है। कंपनी का यह फोन कूलपैड नोट 5 लाइट सी नाम से बाजार में आएगा।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: August 03, 2017 14:10 IST
कूलपैड कल भारतीय बाजार में उतारेगा नोट 5 लाइट सी स्‍मार्टफोन, मिलेगा सिर्फ ऑफलाइन स्‍टोर्स पर- India TV Paisa
कूलपैड कल भारतीय बाजार में उतारेगा नोट 5 लाइट सी स्‍मार्टफोन, मिलेगा सिर्फ ऑफलाइन स्‍टोर्स पर

नई दिल्‍ली। चाइनीज स्‍मार्टफोन कंपनी कूलपैड 4 अगस्‍त को अपना नया स्‍मार्टफोन उतारने जा रही है। कंपनी का यह फोन कूलपैड नोट 5 लाइट सी नाम से बाजार में आएगा। खासबात यह है कि यह फोन सिर्फ आपके नजदीक की मोबाइल शॉप पर ही मिलेगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसे ऑनलाइन बाजार में उपलब्‍ध नहीं कराएगी। कंपनी ने ट्विटर पर पोस्‍ट कर इसके लॉन्‍च होने के बारे में जानकारी दी है। ट्विटर पर एक फोटो में कंपनी ने इसके नाम के साथ यह बताया है कि फोन एंड्रॉयड नोगेट पर बेस्‍ड है। वहीं इसके साथ ट्वीट में आपके घर के नजदीक के स्‍टोर पर इसकी उपलब्‍धता की बात की गई है।

कंपनी की ओर से जारी किए गए ताजा ट्वीट में लिखा गया है, ’3 Days to Go!! With the zest of #AndroidNougat, the #CoolpadNote5LiteC is coming soon in your nearby store।’, इससे कुछ बातें साफ हो जाती हैं कि यह फोन एंड्रॉयड नोगेट पर चलता है। वहीं यह ऑफलाइन बिक्री के लिए ही उपलब्‍ध होगा। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन मेटल बॉडी और प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इससे पहले कूलपैड भारत में कूलपैड नोट 5 और कूलपैड नोट 5 लाइट जैसे दो स्‍मार्टफोन पेश कर चुकी है। कूलपैड लाइट की कीमत 8199 रुपए है। माना जा रहा है कि कूलपैड नोट 5 लाइट सी की कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है।

कूलपैड नोट 5 लाइट की बात करें तो इसमें में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। यह फोन 6.0 मार्शमैलो पर आधारित यूआई 8.0 पर चलता है। नोट 5 लाइट में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3जीबी रैम दी गई है। वहीं इसकी इंटरनल मैमोरी 16जीबी की है। कंपनी के मुताबिक इस फोन की मैमारी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर 8-मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। फोन के पीछे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 2,500एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement