नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Coolpad ने भारत में नया स्मार्टफोन Coolpad Note 5 लाइट लॉन्च कर दिया है। Coolpad Note 5 लाइट की कीमत 8,199 रुपए है। यह 21 मार्च से ऑनलाइन बिक्री के लिए सिर्फ अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें :20 मार्च को Xiaomi लॉन्च करेगी अपना सस्ता स्मार्टफोन Redmi 4A, 13MP कैमरे और 2GB रैम से है लैस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- Coolpad Note 5 लाइट डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित Cool UI 8.0 पर चलता है।
- इसमें 5 इंच का HD (720×1280 पिक्सेल) 2.5D कर्व्ड ग्लास IPS डिस्प्ले है।
- इसमें 1GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735CP चिपसेट के साथ 3GB रैम दिया गया है।
- ग्राफिक्स के लिए माली 720 GPU है। हैंडसेट में 13MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है।
- फोन में फ्रंट पैनल पर LED फ्लैश के साथ 8MP का सेंसर दिया गया है। वहीं, फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से पर है।
यह भी पढ़ें :लॉन्च हुआ Moto G5 प्लस स्मार्टफोन, 14999 रुपए के फोन पर 8 महीने बाद 10001 रुपए के बायबैक की है गारंटी
कनेक्टिविटी और बैटरी
- Coolpad Note 5 लाइट की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए आप 64GB तक बढ़ा सकते हैं।
- हैंडसेट में USB OTG सपोर्ट है। कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।
- एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी इस हैंडसेट में हैं।
- इसमें 2500 mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।
- फोन का डाइमेंशन 145.3×72.3×8.7 मिलीमीटर है और वजन 148 ग्राम।