Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ Coolpad Cool Play 6 स्‍मार्टफोन, दो रियर कैमरे और 4000 mAh की बैटरी से है लैस

लॉन्‍च हुआ Coolpad Cool Play 6 स्‍मार्टफोन, दो रियर कैमरे और 4000 mAh की बैटरी से है लैस

चाइनीज कंपनी Coolpad ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन Coolpad Cool Play 6 लॉन्‍च कर दिया है। इस स्‍मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए है।

Manish Mishra
Published : August 21, 2017 12:45 IST
लॉन्‍च हुआ Coolpad Cool Play 6 स्‍मार्टफोन, दो रियर कैमरे और 4000 mAh की बैटरी से है लैस
लॉन्‍च हुआ Coolpad Cool Play 6 स्‍मार्टफोन, दो रियर कैमरे और 4000 mAh की बैटरी से है लैस

नई दिल्‍ली। चाइनीज कंपनी Coolpad ने भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन Coolpad Cool Play 6  लॉन्‍च कर दिया है। चीन में इस स्‍मार्टफोन को इसी वर्ष में मई में लॉन्च किया गया था। डुअल कैमरे और 4000 mAh की बैटरी से लैस Coolpad के इस स्‍मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए है। कंपनी के अनुसार, Coolpad Cool Play 6 को भारतीय बाजार की जरूरतों के अनरूप कस्‍टमाइज किया गया है। Coolpad का यह स्‍मार्टफोन एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर सिर्फ अमेजन पर मिलेगा और इसकी बिक्री सितंबर में शुरू होगी।

यह भी पढ़ें :SBI जल्‍द ही ब्‍लॉक कर सकता है आपका पुराना ATM कार्ड, जारी किए जा रहे हैं EVM चिप वाले नए डेबिट कार्ड

Coolpad Cool Play 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Coolpad Cool Play 6 में 5.5 इंच एचडी (1080×1920 पिक्सल्स) डिसप्‍ले दिया गया है और यह एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा आधारित कस्टम जर्नी यूआई पर चलता है। Coolpad के अनुसार इस स्‍मार्टफोन को दिसंबर 2017 तक एंड्रॉयड 8.0 का अपडेट मिल जाएगा। इस फोन में 1.4 GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6GB रैम है। Coolpad Cool Play 6 में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकेगा। यह एक डुअल सिम स्‍मार्टफोन है जिसमें हाइब्रिड स्‍लॉट है।

यह भी पढ़ें :एक और चीनी कंपनी Comio ने किया भारत में प्रवेश, लॉन्‍च किए 10 हजार रुपए से सस्‍ते 4G VoLTE स्‍मार्टफोन

Coolpad Cool Play 6 का कैमरा

Coolpad Cool Play 6 के रियर में 13MP के दो सेंसर हैं, जो अपर्चर एफ/2.0, डुअल-टोन, डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं और HDR तथा 4K वीडियो को सपोर्ट करते हैं। फोन के फ्रंट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8MP का सेंसर है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Coolpad Cool Play 6 में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं। इस फोन में 4000 mAh की बैटरी है। और कूलपैड का दावा है कि सॉफ्टवेयर को इस हिसाब से ऑप्टिमाइज किया गया है कि बैटरी लंबे समय तक चले।

यह भी पढ़ें : आसुस ने पेश किया जेनफोन Zoom S, 5000 mAh की बैटरी के साथ करेगा पावरबैंक का काम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail