नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Coolpad ने भारतीय बाजार में दो धमाकेदार फोन लॉन्च किए हैं। इसमें पहला है मेगा 3 स्मार्टफोन, जिसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पहली बार 3 सिम यूज करने की सुविधा दी गई है। इसकी कीमत 6999 रुपए है। यह फोन इससे पहले लॉन्च हुए मेगा 2.5डी का अपग्रेड वर्जन है।
वहीं, दूसरा स्मार्टफोन है Coolpad नोट 3S, जिसकी कीमत 9999 रुपए रखी गई है। इससे पहले Coolpad के नोट 3 स्मार्टफोन ने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया था। इन दोनों फोन की बिक्री के लिए Coolpad ने अमेजन इंडिया से करार किया है। इसी साइट पर ये फोन एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें- Coolpad और LeEco ने मिलकर लॉन्च किया दूसरा स्मार्टफोन कूल चेंजर 1C, 4060 mAh बैटरी से है लैस
तस्वीरों में देखिए बेस्ट सेल्फी फोन
Selfie Smartphone new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जानिए क्या हैं Coolpad मेगा 3 के फीचर्स
- यह 4जी फोन है, जिसमें एक साथ तीन सिम कार्ड प्रयोग किए जा सकते हैं।
- इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। जिसका रिजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है।
- फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एमटी6737 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
- इस फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज प्रदान की गई है।
- जिसे ज़रूरत पड़ने पर 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकेगा।
- फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 8 एमपी का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Pro, डुअल कैमरा और डेका कोर प्रोसेसर से है
जानिए कैसा है Coolpad नोट 3एस
- कूलपैड नोट 3एस में 5.5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया गया है।
- कंपनी ने 1.36 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है।
- फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
- मैमोरी को यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी से बढ़ा सकेंगे।
- यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर चलेगा।
- फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गय है।
- इस 4जी फोन में वीओएलटीई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई गई है।
- इस प्रकार फोन में आप रिलायंस जियो की सिम आसानी से चला सकते हैं।