Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. चीन के बाद अब भारत में लॉन्च हुआ Coolpad Cool 1 डुअल, 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे से है लैस

चीन के बाद अब भारत में लॉन्च हुआ Coolpad Cool 1 डुअल, 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे से है लैस

चीन के बाद अब Coolpad Cool 1 डुअल स्मार्टफोन अब भारत में भी लॉन्च हो गया है। इसके 2 वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। एक वैरिएंट 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आएगा

Manish Mishra
Updated : December 28, 2016 17:07 IST
चीन के बाद अब भारत में लॉन्च हुआ Coolpad Cool 1 डुअल, 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे से है लैस
चीन के बाद अब भारत में लॉन्च हुआ Coolpad Cool 1 डुअल, 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे से है लैस

नई दिल्‍ली। चीन के बाद अब Coolpad Cool 1 डुअल स्मार्टफोन अब भारत में भी लॉन्च हो गया है। इसके दो वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। एक वैरिएंट 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आएगा। यह वैरिएंट सिर्फ ऑनलाइन अमेजन इंडिया पर मिलेगा। वहीं, दूसरे वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है। यह सिर्फ ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों ही वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। 4GB रैम वाला वैरिएंट 5 जनवरी से अमेजन इंडिया पर मिलेगा। वहीं, ऑफलाइन वैरिएंट की बिक्री की तारीख का ऐलान कंपनी ने अभी नहीं किया है।

Coolpad और LeEco ने मिलकर बनाया Coolpad Cool 1

इस स्‍मार्टफोन को Coolpad और LeEco ने मिलकर बनाया गया है। Coolpad Cool 1 डुअल स्मार्टफोन को इससे पहले चीन में अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। चीन के बाजार में इसका एक और वैरिएंट लॉन्च किया गया था जो 4 जीबी रैम के साथ 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इस वैरिएंट को भारत में लॉन्च करने के संबंध में अभी कुछ नहीं बताया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

Coolpad Cool 1 में है 13 MP के दो रियर कैमरे

इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत 13 MP के दो रियर कैमरे हैं। यह एफ/ 2.0 अपर्चर, फेज़-डिटेक्शन ऑटो फोकस (PDAF), 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 720 पिक्सल स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल-टोन LED फ्लैश से लैस है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Coolpad Cool 1 में दो सिम (नैनो + नैनो) इस्तेमाल किए जा सकेंगे। यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) IPS डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.8GHz ऑक्टा-कोर एमएसएम8976 प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 510 GPU इंटिग्रेटेड है।

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

हैंडसेट में 8MP का फ्रंट कैमरा भी है। Coolpad Cool 1 डुअल में 4000 mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 152×74.8×8.2 मिलीमीटर है और वजन 173 ग्राम है। कनेक्टिविटी फीचर में 4G, वॉयस ओवर LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, GPS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। भारत में यह हैंडसेट गोल्ड और सिल्वर कलर में मिलेगा। इंफ्रारेड, जायरोस्कोप, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement