Key Highlights कूलपैड इंडिया ने शुरू की एनिवर्सिरी सेलकूलपैड मैक्स पर 11,000 रुपए तक का डिस्काउंट24,999 रुपए वाले स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 13,999 रुपए कूलपैड नोट 3 और नोट 3 प्लस पर 500 रुपए का डिस्काउंटनई दिल्ली। स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो कूलपैड इंडिया आपको शानदार मौका दे रही है। कंपनी ने भारत में एनिवर्सिरी सेल की शुरूआत की है। इसके तहत आप 24,999 रुपए वाले कूलपैड मैक्स स्मार्टफोन को सिर्फ 13,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी कूलपैड मैक्स की कीमतों में 11,000 रुपए की कटौती हुई है। इतना ही नहीं कंपनी अन्य स्मार्टफोन और प्रोडक्ट्स पर भी छूट दे रही है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इस सेल की शुरुआत हो चुकी है।इन स्मार्टफोन्स पर भी मिल रहा है डिस्काउंटअमेजन पर चल रही कूलपैड एनिवर्सिरी सेल के तहत आप नोट 3 और नोट 3 प्लस को सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। कूलपैड नोट 3 अमेजन पर 7,999 रुपए में मिल रहा है जबकि इसकी असल कीमत 8,499 रुपए है। कूलपैड नोट 3 प्लस की कीमत में भी 500 रुपए की कटौती की गई है। इसे 8,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। हालांकि कि यह कटौती स्थाई नहीं है। यूजर सिर्फ सेल के दौरान ही सस्ते में स्मार्टफोन खरीद पाएंगे।तस्वीरों में पढ़िए सेल की पूरी डिटेल Coolpad Anniversary SaleIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV PaisaIndiaTV Paisaस्मार्टफोन के फीचर्सकूलपैड मैक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले लगा हैस्मार्टफोन के डिस्प्ले पर 2.5डी आर्क गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद64-बिट 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट से है लैसइसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा लगा है जो एलईडी फ्लैश से लैस हैमल्टी-टास्किंग के लिए मौजूद है 4 जीबी का रैमफिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबीहैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौजूद4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और अन्य आम कनेक्टिविटी भी शामिलपावर देने का काम करेगी 2800 एमएएच की बैटरीयह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय डिवाइस है। इस फोन में डुअल इन वन फीचर भी मौजूद है। इस फीचर को यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन का सॉफ्टवेयर सुरक्षित फाइनेंशियल एप्लिकेशन के साथ आता है जिसमें मोबाइल पेमेंट्स भी शामिल है। कूलपैड मैक्स में यूजर के लिए मैमोरी दो हिस्सों में उपलब्ध होगा। यूजर इस हैंडसेट में एक साथ दो जीमेल आईडी, दो व्हाट्सऐप और फेसबुक अकाउंट भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।