Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. एक और चीनी कंपनी Comio ने किया भारत में प्रवेश, लॉन्‍च किए 10 हजार रुपए से सस्‍ते 4G VoLTE स्‍मार्टफोन

एक और चीनी कंपनी Comio ने किया भारत में प्रवेश, लॉन्‍च किए 10 हजार रुपए से सस्‍ते 4G VoLTE स्‍मार्टफोन

चीनी कंपनी टॉपवाइज कम्‍यूनिकेशंस ने प्रवेश किया है। कंपनी ने Comio (कोमियो) ब्रांड नाम से तीन नए स्‍मार्टफोन सी1, एस1 और पी1 लॉन्‍च किए हैं।

Abhishek Shrivastava
Published : August 19, 2017 12:38 IST
एक और चीनी कंपनी Comio ने किया भारत में प्रवेश, लॉन्‍च किए 10 हजार रुपए से सस्‍ते 4G VoLTE स्‍मार्टफोन
एक और चीनी कंपनी Comio ने किया भारत में प्रवेश, लॉन्‍च किए 10 हजार रुपए से सस्‍ते 4G VoLTE स्‍मार्टफोन

नई दिल्‍ली। तेजी से विकसित होते भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में एक और चीनी कंपनी टॉपवाइज कम्‍यूनिकेशंस ने प्रवेश किया है। कंपनी ने Comio (कोमियो) ब्रांड नाम से तीन नए स्‍मार्टफोन सी1, एस1 और पी1 लॉन्‍च किए हैं। यह सभी फोन 4G VoLTE तकनीक को सपोर्ट करते हैं और इनकी कीमत क्रमश: 5,999 रुपए, 8,999 रुपए और 9,999 रुपए है। कंपनी अपने फोन की बिक्री ऑफलाइन मॉडल के तहत पूरे देश में करेगी।

Comio ने अभिनेत्री यामी गौतम को अपना ब्रांड अंबैस्‍डर बनाया है। Comio सी1, एस1 और पी1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेंगे। हैंडसेट मेटल बॉडी के साथ आते हैं और इनकी खासियतें अलग-अलग हैं। Comio C1 मैलो गोल्ड और स्पेस ब्लैक रंग में आएगा। कोमियो एस1 को रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। कोमियो पी1 को मेटल ग्रे और सनराइज गोल्ड में उपलब्ध कराया जाएगा। कोमियो ने रिलायंस जियो के साथ 309 रुपए या उससे ऊपर के रीचार्ज पर अतिरिक्त 5 जीबी डेटा के लिए साझेदारी की है। इसके अलावा तीनों ही हैंडसेट एक बार के लिए स्क्रीन रिपलेसमेंट वारंटी के साथ आएंगे। यह वारंटी 6 महीने के लिए होगी। कोमियो ने स्पेशल बायबैक और अपग्रेड ऑफर का ऐलान किया है।

कोमियो पी1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

कोमिया पी1 इनमें सबसे महंगा है। यह 9,999 रुपए में मिलेगा। यह डुअल सिम डिवाइस 5.2 इंच के एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 13 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस रियर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने 24 घंटे के टॉक टाइम और 30 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम का दावा किया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस शामिल हैं। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर है।

कोमियो एस1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

कोमियो एस1 की कीमत 8,999 रुपए है। इसमें भी 5.2 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। फ्रंट पैनल पर होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। बैटरी 2,700 एमएएच की है। बाकी स्पेसिफिकेशन कोमियो पी1 वाले ही हैं।

कोमियो सी1 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Comio C1 5,999 रुपए में मिलेगा। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहट्र्ज मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है। आपको 8 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। अन्य स्पेसिफिकेशन कोमियो एस1 वाले ही हैं। हालांकि, कोमियो सी1 में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement