Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ZTE 7 जून को पेश करेगा नूबिया जेड 11 मैक्‍स

ZTE 7 जून को पेश करेगा नूबिया जेड 11 मैक्‍स

ZTE अपना नया स्मार्टफोन नूबिया Z11 मैक्स अगले महीने लॉन्‍च करने जा रही है। नूबिया Z11 मैक्स पिछले महीने लॉन्‍च हुए नूबिया Z11 मिनी का अपग्रेड वर्जन है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: May 24, 2016 12:38 IST
ZTE 7 जून को पेश करेगा नूबिया जेड 11 मैक्‍स, 200 जीबी तक होगी एक्‍सपेंडेबल मैमोरी- India TV Paisa
ZTE 7 जून को पेश करेगा नूबिया जेड 11 मैक्‍स, 200 जीबी तक होगी एक्‍सपेंडेबल मैमोरी

नई दिल्‍ली। चाइनीज मोबाइल कंपनी ZTE अपना नया स्‍मार्टफोन नूबिया Z11 मैक्स अगले महीने लॉन्‍च करने जा रही है। नूबिया Z11 मैक्स पिछले महीने लॉन्‍च हुए नूबिया Z11 मिनी का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने इसके लिए मशहूर फुटबॉलर क्रिस्‍टियानो रोनाल्‍डो को ब्रांड एंबेस्‍डर बनाया है। कंपनी ने इस फोन को चीन के प्रमुख टेक्‍नोलॉजी पोर्टल टीना पर भी लिस्‍ट किया है। कंपनी का यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। जेडटीई इस फोन को 7 जून को लॉन्‍च करेगी।

फिलहाल ZTE ने फोन के पूरे स्‍पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उम्मीद है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 652 , 4GB रैम, 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी, 16 मेगापिक्सल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी हो सकता है। साथ ही 4000mAhकी बैटरी होगी। पिछले महीने लॉन्च हुआ Z11 मिनी की कीमत 14,999 युआन लगभग 15000 रुपये थी।

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

Swipe-Konnect-3IndiaTV Paisa

Kenxinda-K528IndiaTV Paisa

spice-full-touch-mi-347IndiaTV Paisa

intex-aqua-r3IndiaTV Paisa

Micromax-Bolt-S301IndiaTV Paisa

Celkon-A9-PlusIndiaTV Paisa

karbonn-ai-plus-champIndiaTV Paisa

lava-Iris-310IndiaTV Paisa

intex-aqua-t2IndiaTV Paisa

celkon-campus-a35kIndiaTV Paisa

ZTE नूबिया ज़ेड11 मिनी में ( 1080 x1920पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5 इंच का फुल एचडी एलसीडी कैपेसिटिव टचस्क्रीन है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी आर्क गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 (एमएसएम8952) प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू है। फोन में 3 जीबी रैम है। 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इनफोकस Bingo 10 है दुनिया का सबसे सस्‍ता मार्शमैलो स्‍मार्टफोन

इन स्‍मार्टफोन में है 32 जीबी इंटरनल मैमोरी, ये हें 12000 रुपए से सस्‍ते बेस्‍ट फोन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement