Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. चीन की नई कंपनी ने किया भारतीय बाजार में प्रवेश, पेश किए कम कीमत वाले आकर्षक फोन

चीन की नई कंपनी ने किया भारतीय बाजार में प्रवेश, पेश किए कम कीमत वाले आकर्षक फोन

जूम मी ब्रांड के तहत एम सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। एम सीरीज के मोबाइल में तीन मॉडल एम1, मए2 और एम3 हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 25, 2019 14:33 IST
chinas phone company launches zoomme and kites brand in india
Photo:CHINAS PHONE COMPANY LAUN

chinas phone company launches zoomme and kites brand in india

नई दिल्‍ली। शेनझेन गुओवेई नेटवर्क सर्विस लिमिटेड ने अपने मोबाइल ब्रांड जूम मी और काइट्स के जरिये बुधवार को भारतीय बाजार में प्रवेश किया। इस कंपनी ने गोल्‍डन इंपेक्‍स ग्रुप के साथ साझेदारी में भारत में 3 स्‍मार्टफोन और 7 फीचर फोन लॉन्‍च किए हैं। बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री और मॉडल नेहा शर्मा ने जूम मी और काइट्स के भारत में पहले फोन को लॉन्‍च किया।  

काइट्स ब्रांड के तहत कंपनी ने वाइब्रेटर, मल्‍टीपल लैंग्‍वेज सपोर्ट, कॉल रिकॉर्डिंग, एफएम रेडियो, डिजिटल कैमरा, ब्‍लूटूथ जैसी प्रमुख फीचर्स वाले फीचर फोन की रेंज उपलब्‍ध होगी। इनकी कीमत 500 रुपए से लेकर 1200 रुपए के बीच है।

जूम मी ब्रांड के तहत एम सीरीज के स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए गए हैं। एम सीरीज के मोबाइल में तीन मॉडल एम1, मए2 और एम3 हैं। एम1 में 18:9 फुल व्‍यू, 14 सेमी 2.5डी आईपीएस डिस्‍प्‍ले और 3जीबी रैम और 32जीबी रोम है। एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्‍टम और मीडियाटेक कॉर्टेक्‍स ए53 क्‍वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित इस स्‍मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13एमपी व 2एमपी के सेंसर हैं। वहीं फ्लैश के साथ 13एमपी का फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 3200एमएएच है और इसकी कीमत 7,349 रुपए है।

एम2 फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर आधारित है और मीडियाटेक कॉर्टेक्‍स ए53 क्‍वाडकोर प्रोसेसर, 12.60 सेमी 2.5डी, 18:9 फुलव्‍यू आईपीएस डिस्‍प्‍ले, 16जीबी स्‍टोरेज, 5एमपी और 2एमपी का डुअल रियर कैमरा सेटअप, फ‍िंगरप्रिंट सेंसर और 2400एमएएच की बैटरी है। इसकी कीमत 4785 रुपए है।

एम3 एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर आधारित है और मीडियाटेक कोर्टेक्‍स ए53 क्‍वाडकोर प्रोसेसर, 15.5सेमी आईपीएस डिस्‍प्‍ले, वाटरड्रॉप  नॉच, 3जीबी रैम, 32जीबी स्‍टोरे, 13एमपी और 2एमपी का डुअल रियर कैमरा, 8 एमपी का फ्रंट कैमरा से लैस है। यह फोन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर और 3300 एमएएच बैटरी से लैस है। इसकी कीमत 7875 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement