Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. LeEco दे रही है 12 हजार के स्मार्टफोन पर 11 हजार रुपए का बड़ा फायदा, शुरू हुई मेगा सेल

LeEco दे रही है 12 हजार के स्मार्टफोन पर 11 हजार रुपए का बड़ा फायदा, शुरू हुई मेगा सेल

चीन की कंपनी LeEco भारत में मेगा सेल का आयोजन कर रही है। इस मेगा सेल में कंपनी 12 हजार रुपए के फोन के साथ 11 हजार का बड़ा फायदा दे रही है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : September 21, 2016 14:46 IST
Mega Sale: LeEco दे रही है 12 हजार के स्मार्टफोन पर 11 हजार रुपए का बड़ा फायदा, शुरू हुई मेगा सेल
Mega Sale: LeEco दे रही है 12 हजार के स्मार्टफोन पर 11 हजार रुपए का बड़ा फायदा, शुरू हुई मेगा सेल

नई दिल्ली। दीवाली से पहले ही कंपनियों ने मेगा सेल शुरू कर दी है।  चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco आज भारत में मेगा सेल का आयोजन कर रही है। इस मेगा सेल में कंपनी 12 हजार रुपए के फोन के साथ 11 हजार रुपए का बड़ा फायदा दे रही है। कंपनी ने इस सेल के दौरान 100 करोड़ की बिक्री होने की उम्मीद जताई है। इस मेगा सेल का नाम ‘EPIC 919’ रखा गया है। एलईईको के सीओओ अतुल जैन ने बताया कि इससे पहले कंपनी ने चीन में ‘EPIC 919’ का आयोजन किया था जिसमें एक दिन में ही 5,00,000 स्मार्टफोन बेचे गए थे। इसी के चलते कंपनी भारत से भी ठीक ऐसे ही प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रही है।

ये भी पढ़े: LeEco ‘बिग एक्सचेंज डेज’ का सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड, तोड़े अपने पुराने सारे रिकॉर्ड्स

तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन

Big Screen Phone

coolpadIndiaTV Paisa

xiaomiIndiaTV Paisa

asus (1)IndiaTV Paisa

intexIndiaTV Paisa

yuIndiaTV Paisa

कैसे और कहां मिलेंगे ऑफर्स

  • आज रात 12 बजे से 24 घंटों के लिए इस मेगा सेल ‘EPIC 919’ का आयोजन होगा।
  • जिसके तहत एलईईको के स्मार्टफोन्स और टेलीविजन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • इन ऑफर्स के लिए यूजर्स को LeMall.com और Flipkart पर जाना होगा।
  • यहां यूजर्स अपने मनपसंद के स्मार्टफोन पर भारी छूट पा सकते हैं।
  • इतना ही नहीं एचडीएफएसी बैंक के ग्राहकों को अलग से 10 फीसदी कैशबैक भी दिया जा रहा है।
  • सेल के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को अनेक तरह की छूट व पेशकश दे रही है।
  • स्मार्टफोन व टेलीविजन के लिए 19 सितंबर 2016 की मध्यरात्रि से शुरू हुई यह विशेष सेल 24 घंटे लिए होगी।

ये हैं स्मार्ट ऑफर्स

  • वेबसाइट पर 11,999 रुपए की कीमत वाले Le 2 स्मार्टफोन को खरीदने पर 11,110 रुपए का फायदा दिया जा रहा है।
  • फोन के साथ 3000 रुपए कीमत का Lemall कूपन, 2000 रुपए का MakemyTrip वाउटर, 4900 रुपए कीमत वाली 1 साल की LeEco मेंबरशिप दी जा रही है।
  • इसी तरह 19,999 रुपए वाले Le Max2 स्मार्टफोन पर भी 17,890 रुपए का फायदा दिया जा रहा है। कंपनी 22,999 रुपए वाले इस फोन को 3000 रुपए कम में बेच रही है।
  • कंपनी 59790 रुपए में 55 इंच की 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी बेच रही है। इसमें 2 जीबी की रैम, 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज, वाई-फाई, 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर जैसे फीचर्स हैं।
  • टीवी के साथ 20 हजार रुपए के वायरलैस स्पीकर और Le Max2 की खरीद पर अतिरिक्त 3000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • इसके अलावा सेल में ब्लूटूथ हेडफोन, ब्लूटूथ स्पीकर और ईयरफोन जैसी चीजों पर 500 रुपए की छूट मिल रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement