चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस के सबसे सस्ते फोन OnePlus Nord की सेल 21 सितंबर से शुरू हो रही है। इस सेल में वनप्लस नॉर्ड का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वनप्लस नॉर्ड के इस बेस वेरिएंट की यह पहली सेल होगी। ग्राहक अमेजन पर इस फोन को खरीद सकेंगे। OnePlus Nord के 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
अभी तक इस फोन के दो वेरिएंट ही भारतीय बाजार में उपलब्ध है।भारत में उपलब्ध वेरिंट में 8 जीबी / 128 जीबी और 12 जीबी / 256 जीबी वेरिएंट शामिल हैं। 8 जीबी / 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है और 12 जीबी / 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। अब तक, OnePlus Nord दो रंगों, ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स में उपलब्ध था, लेकिन कंपनी को अक्टूबर में एक नया ग्रे ऐश रंग विकल्प लॉन्च करने की उम्मीद है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन में 6.44 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 32-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 4115 एमएएच की बैटरी क्षमता दी गई है।