Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. फ्रीडम 251 के बाद लॉन्च हुआ 501 रुपए की कीमत वाला स्मार्टफोन, 2 सितंबर को होगी पहली फ्लैश सेल

फ्रीडम 251 के बाद लॉन्च हुआ 501 रुपए की कीमत वाला स्मार्टफोन, 2 सितंबर को होगी पहली फ्लैश सेल

रिंगिग बेल्स के 251 रुपये के फ्रीडम 251 स्मार्टफोन, Namotel Acche Din, Docoss X1 जैसे स्मार्टफोन चुनौती देने के लिए बाजार में जोधपुर स्थित नई कंपनी आ गई है।

Surbhi Jain
Published on: August 29, 2016 13:40 IST
फ्रीडम 251 के बाद लॉन्च हुआ 501 रुपए की कीमत वाला स्मार्टफोन, 2 सितंबर को होगी पहली फ्लैश सेल- India TV Paisa
फ्रीडम 251 के बाद लॉन्च हुआ 501 रुपए की कीमत वाला स्मार्टफोन, 2 सितंबर को होगी पहली फ्लैश सेल

नई दिल्ली। रिंगिग बेल्स के 251 रुपये के फ्रीडम 251 स्मार्टफोन, Namotel Acche Din, Docoss X1 जैसे स्मार्टफोन चुनौती देने के लिए बाजार में जोधपुर स्थित नई कंपनी आ गई है। इस कंपनी का नाम चैंप-वन है और इसने अपनी वेबसाइट पर चैंप-वन सी1 हैंडसेट 7,999 रुपये में लिस्ट किया है। कंपनी 2 सितंबर को आयोजित होने वाली पहली फ्लैश सेल में फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैंडसेट को 501 रुपये में बेचेगी। आप को बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। यह स्मार्टफोन व्हाइट, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

तस्वीरों में देखिए चैंपवन के अन्य प्रोडक्ट्स

ChampOne

champone-c1-mobile-front-viIndiaTV Paisa

tabletIndiaTV Paisa

watchIndiaTV Paisa

bannerIndiaTV Paisa

इस तरह खरीद सकते हैं फोन

इसका कस्टमर बनने के लिए https://champ1india.com/# की साइट पर जाकर रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें। इसके बाद इसका सब्सक्रिप्शन फॉर्म भरे और 51 रुपए के शुल्क का चैंपवन क्लीन मास्टर सब्सक्रिप्शन खरीदें। अंत में अपना सिरियल नंबर लें जिसका इस्तेमाल फ्लैश सेल में आएगा।

चैंपवन सी1 स्मार्टफोन के फीचर्स

  • चैंपवन सी1 स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
  • इस डुअल सिम फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग है।
  • इस स्मार्टफोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है।
  • चैंपवन सी1 स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 16 जीबी है।
  • फोटो खींचने के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • इस फोन में 2500 एमएएच पावर की बैटरी दी गई है। यह 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement