Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. कंस्‍ट्रक्‍शन मशीन बनाने वाली कंपनी CAT ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन, आश्‍चर्यजन खूबियों से हैं लैस

कंस्‍ट्रक्‍शन मशीन बनाने वाली कंपनी CAT ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन, आश्‍चर्यजन खूबियों से हैं लैस

कैट एस41 और कैट एस31, ये दोनों स्‍मार्टफोन देखने में ही किसी साइंस फिक्‍शन मूवी के गैजेट्स दिखते हैं। मजबूत कवर के साथ इनकी डि‍जाइन मजबूत दिखाई देती है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : September 02, 2017 12:37 IST
कंस्‍ट्रक्‍शन मशीन बनाने वाली कंपनी CAT ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन, आश्‍चर्यजन खूबियों से हैं लैस
कंस्‍ट्रक्‍शन मशीन बनाने वाली कंपनी CAT ने लॉन्‍च किए दो नए स्‍मार्टफोन, आश्‍चर्यजन खूबियों से हैं लैस

नई दिल्‍ली। आपने अक्‍सर निर्माणाधीन इमारतों या कंस्‍ट्रक्‍शन साइट के पास CAT कंपनी की अर्थमूविंग मशीन या क्रेन जरूर देखी होंगी। कैट यानि कि कैटरपिलर अमेरिका की कंस्‍ट्रक्‍शन मशीनरी निर्माता कंपनी है। अब यही कंपनी स्‍मार्टफोन लेकर आई है, जो कि CAT की पहचान के मुताबिक ही बेहद मजबूत है। आप को बता दें कि कैटरपिलर ने 2013 में स्‍मार्टफोन और अन्‍य एक्‍सेसरीज बनाने के लिए अ‍मेरिकी कंपनी बुलिट को लाइसेंस दिया था। बुलिट ने ने बर्लिन में चल रहे आईएफए 2017 के दौरान कैट ब्रांड के साथ नए डिवाइस लॉन्‍च किए हैं। इसमें एक स्‍मार्टफोन है और दूसरा टैबलेट है। कंपनी ने यहां दो स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। जिनके नाम हैं कैट एस41 और कैट एस31 स्मार्टफोन।

कैट एस41 और कैट एस31, ये दोनों स्‍मार्टफोन देखने में ही किसी साइंस फिक्‍शन मूवी के गैजेट्स दिखते हैं। मजबूत कवर के साथ इनकी डि‍जाइन बेहद मजबूत दिखाई देती है। इसके साथ ही ये वाटर रेसिस्टेंस, मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन और बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। कीमत की बात करें तो कैट एस31 के दाम 299 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 24,700 रुपए) हैं। वहीं कैट एस41 की बात करें तो इसकी कीमत 399 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 32,900 रुपए) है। कंपनी एस41 को पहले ही अपनी वेबसाइट पर लिस्‍ट कर चुकी है। वहीं एस31 इसी साल पेश किया गया था। कैट ने इस मौके पर विंडोज़-आधारित टैबलेट भी पेश किया। इसका नाम कैट टी20 है। इसकी कीमत 599 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 49,500 रुपए) है।

फोन की स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो सबसे पहले आता है कैट एस41, इस फोन में 5 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो ऑटो स्विच सपोर्ट से लैस है। यह गीली उंगलियों व ग्‍लब्‍स को भी सपोर्ट करता है। बुलिट का कहना है कि स्मार्टफोन वाटरप्रूफ है और 2 मीटर तक गहरे पानी में एक घंटे तक रहने पर भी नुकसान नहीं होगा। 1.8 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी फोन टूटेगा नहीं। इस फोन ने  MIL-STD 810G सर्टिफिकेट भी पास किया है और यह कैटेगरी 4 वाइब्रेशन प्रूफ सपोर्ट करता है। कैट एस41 में लेटेस्ट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 स्क्रैच-रेसिस्टेंस है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है। फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्‍टोरज दी गई है। यूजर इसे 2 टीबी तक बढ़ा सकता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

अब बात करें कैट एस31 की तो इसमें 4.7 इंच एचडी का डिस्प्ले है। जिसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 720×1280 पिक्सल है। इसे भी गीली उंगलियों और ग्‍लव्‍स के साथ छूआ जा सकता है। यह फोन 35 मिनट तक 1.2 मीटर गहरे पानी में भी सुरक्षित रहेगा। 1.8 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी फोन को नुकसान नहीं होगा। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर व 2 जीबी रैम दिया है। इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एस31 में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 4000 एमएएच बैटरी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement