नई दिल्ली। जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट बनाने वाली मशहूर कंपनी Casio भारत में अपने रिस्ट वॉच कैटेगरी का विस्तार करते हुए नई रेंज लेकर आई है। Casio ने फिटनेस प्रोडक्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए Casio Baby-G BGA-240 रनर्स कलेक्शन को पेश किया है। Casio Baby-G BGA-240 वॉच की कीमत 5,995 रुपए है।
इस घड़ी में क्या है खास
Casio की ये घड़ी एक तरह से आके फिटनेस ट्रैकर की तरह काम करेगी। Casio Baby-G BGA-240 में आपकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुउ एक बिल्ट-इन फ़िटनेस ट्रैकर के साथ पेश किया गया है। इसके डायल में आपको दो डिजिटल डिस्प्ले मिल रही हैं, जिनमें से एक लैप टाइम को दर्शाती है, और दूसरी स्प्लिट टाइम को दर्शाती है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस वॉच को 100m तक वाटर रेसिस्टेंट बनाया गया है। इसके अन्य फीचर्स में डुअल-टाइम काउंटडाउन टाइमर, LED बैकलाइट आदि दिए गए हैं। यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्च किया P10 स्मार्टफोन का बजट वेरिएंट, इसमें है 5.2 इंच की स्क्रीन
कंपनी के मुताबिक इसकी बैटरी तीन साल तक चलने में सक्षम है, साथ ही वॉच में 2099 तक का ऑटो कैलेंडर भी दिया गया है। इसके अलावा आपको इसमें तीन तरह के अन्य फंक्शन भी मिल रहे हैं जैसे आप इसमें अलार्म लगा सकते हैं, एक स्नूज़ स्लार्म भी इसमें है और ये आपको हर घंटे का सिग्नल भी देती है।