नई दिल्ली। खबरें लीक करने वाले कनाडा के लोकप्रिय ईवन ब्लास ने आने वाले गूगल पिक्सल स्मार्टफोन पिक्सल 4 और 4 एक्सएल की कीमत का खुलासा ट्विटर पर किया है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि यह कीमत कनाडा के लिए है।
उनके मुताबिक पिक्सल 4 के 64जीबी वेरिएंट की कीमत कनाडा में 1049.95 कनाडियन डॉलर से शुरू होगी, जबकि 128जीबी वेरिएंट की कीमत 1199.95 कनाडियन डॉलर से शुरू होगी। वहीं दूसरी ओर, पिक्सल 4 एक्सएल का 64जीबी वेरिएंट 1199.95 डॉलर की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा और 128जीबी मॉडल 139.95 डॉलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, पिक्सल 4 और 4एक्सएल में लाइव कैप्शन फीचर होगा, जो ऑडियो को सबटाइटल में ट्रांसलेट करेगा और उसे स्क्रीन पर दिखाएगा। इसके अलावा इनमें नया मोशन सेंस मोड होगा, जो नौ एप्लीकेशन के साथ काम करेगा, जिनको सपोर्टेड एप्स के रूप में लिस्टेड किया गया है।
पिछली लीक्स के मुताबिक दोनों पिक्सल फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट होगा, जो 6जीबी रैम और डुअल रियर कैमरा से लैस होगा, जिसमें 12 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 16 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा।
छोटे पिक्सल 4 में 5.7 इंच 90 हर्ट्ज 1080 पिक्सल+ ओएलईडी डिस्प्ले और 2800 एमएएच बैटरी होगी। वहीं पिक्सल 4एक्सएल ममें 6.3 इंच 90 हर्ट्ज 1440पिक्सल+ ओएलईडी पैनल और 3700 एमएएच बैटरी होगी।