Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi रेडमी नोट 3 के लिए अब फ्लैश सेल का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

Xiaomi रेडमी नोट 3 के लिए अब फ्लैश सेल का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

Xiaomi announced that Redmi Note 3 can be bought without any kind of registration.

Surbhi Jain
Updated on: April 22, 2016 16:44 IST
Xiaomi रेडमी नोट 3 के लिए अब नहीं करना पड़ेगा फ्लैश सेल का इंतजार, 27 अप्रैल से शुरू होगी ओपन सेल- India TV Paisa
Xiaomi रेडमी नोट 3 के लिए अब नहीं करना पड़ेगा फ्लैश सेल का इंतजार, 27 अप्रैल से शुरू होगी ओपन सेल

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi ने एलान किया है कि रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। अब तक श्याओमि ने अपने इस स्मार्टफोन को फ्लैश सेल के जरिए ही बेचा है। श्याओमि ने पिछले हफ्ते रेडमी नोट 3 को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है और लिखा कि, “रेडमी नोट 3 का स्टॉक अब पहले से ज्यादा है। अगली सेल के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। 27 अप्रैल को दाेपहर 2 बजे से ये फोन ओपन सेल में उपलब्‍ध होगा।” फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि यह ओपन सेल 27 अप्रैल के बाद भी जारी रहेगी या फिर इसे फ्लैश सेल के जरिए ही बेचा जाएगा।

तस्वीरों में देखिए श्याओमि रेडमी नोट 3

Redmi Note 3

indiatvpaisaredmi (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisaredmi (4)IndiaTV Paisa

कंपनी की वेबसाइट और अमेजन पर उपलब्‍ध

आपको बता दें कि रेडमी नोट 3 mi.com के अलावा अमेजन पर भी खरीदारी के लिए उपलब्ध था। कंपनी ने जल्द इसे अन्य ऑनलाइन वेबसाइट जेसे कि फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर उपलब्ध कराने का वादा किया था। श्याओमि रेडमी नोट 3 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और दूसरा 3 जीबी रैम व 32 जीबी की स्टोरेज के दो वेरिएंट हैं। 2जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए और 3 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है।

ये हैं Xiaomi रेडमी नोट 3 के स्‍पेसिफिकेशंस

इस फोन में 4000 एमएएच पावर की बैटरी है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है यानि कि 50 फीसदी बैटरी 1 घंटे में चार्ज हो जाती है। रेडमी नोट 3 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है। यह एंड्रॉयड बेस्ड ओपरेटिंग सिस्टम MIUI 7 पर काम करता है, जिसे एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बनाया गया है। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर लगे हुए हैं, जिससे मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक किया जा सकता है। श्याओमी के इस फोन में मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- LeEco ने लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन Le2, Le2 Pro और Le max2, जानिए इसकी खासियतें

यह भी पढ़ें- LeEco ने 3 सुपरफोन, ड्राइवरलेस कार पेश किए

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement