Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Flipkart बिग बिलियन सेल का है अंतिम दिन, मात्र 1,900 में खरीदें SAMSUNG Galaxy On8

Flipkart बिग बिलियन सेल का है अंतिम दिन, मात्र 1,900 में खरीदें SAMSUNG Galaxy On8

आज Flipkart की Big Billion Days Sale का अंतिम दिन है और रात 12 बजे यह समाप्‍त हो जाएगी। मात्र 1,900 में खरीदें SAMSUNG Galaxy On8।

Manish Mishra
Updated : October 06, 2016 16:21 IST

नई दिल्‍ली। आज Flipkart की Big Billion Days Sale का अंतिम दिन है और रात 12 बजे यह समाप्‍त हो जाएगी। आखिरी दिन यह ई-कॉमर्स पोर्टल अपने ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर्स दे रही है। सबसे दिलचस्‍प है ऑफर है Samsung Galaxy On8 पर जिसकी कीमत 14,900 रुपए हैं। एक्‍सचेंज करने पर इस फोन पर 13,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। मतलब आप पुराना फोन एक्‍सचेंज करते हुए इसकी खरीदारी सिर्फ 1,900 रुपए में कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ओप्पो ने भारत में बेचे एप्पल से ज्यादा फोन, स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में बनी दूसरी सबसे बड़ी कंपनी

Samsung Galaxy On8 के फीचर्स

  • 3 GB RAM, 16 GB ROM। इसे 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है
  • 5.5 फुल एचडी डिस्‍प्‍ले
  • 13MP रियर और 5 MP फ्रंट कैमरा
  • 3300 mAh बैटरी
  • S5E7580 (Exynos 7580) प्रोसेसर

एक्‍सचेंज में Samsung galaxy on5 की कीमत 1,490 रुपए

  • फ्लिपकार्ट पर Samsung galaxy on5 मात्र 6,990 रुपए में उपलब्‍ध है। इस फोन की कीमत 9,850 रुपये थी।
  • अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 5,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
  • इसके अलावा अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 10 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।
  • एक्‍सचेंज और SBI के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने के बाद यह फोन आपको मात्र 1,341 रुपए में मिल सकता है।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 7

samsung galaxy Note7

1470177232864IndiaTV Paisa

DSC_4696_678x452IndiaTV Paisa

DSC_4709_575pxIndiaTV Paisa

DSC_4707_575pxIndiaTV Paisa

147017723286IndiaTV Paisa

14701772328IndiaTV Paisa

DSC_4719_575pxIndiaTV Paisa

DSC_4714_575pxIndiaTV Paisa

DSC_4735_575pxIndiaTV Paisa

Samsung galaxy on5 के फीचर्स:

  • गैलेक्सी ऑन5 में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है।
  • इसमें 1.2ghz ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 3475 चिपसेट के साथ 1.5 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है।
  • 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस हैंडसेट में इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • गैलेक्सी ऑन5 में 4जी एलटीई सपोर्ट मौजूद है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी है।

इन आइटम पर भी मिल रही है भारी छूट

  • Flipkart की Sale में आज स्मार्टफोन्‍स, स्पीकर, हेडफोन्‍स, स्मार्ट वॉच, LED टीवी, पावर बैंक जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है।

Moto 360 2nd gen स्‍मार्टवाच

  • मोटो 360 सेकेंड जेनरेशन स्‍मार्टवाच सेल के दौरान 13,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 22,999 रुपए है।

Sony MDR 310 हेडफोन

  • सोनी के इस शानदार हेडफोन की कीमत 2190 रुपये है जिसे सेल में मात्र 799 रुपए मे खरीद सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement