नई दिल्ली। iPhone SE पर अभी शानदार ऑफर चल रहा है। ग्राहकों को क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके iPhone SE खरीदने पर 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
Apple के डीलर्स 4 इंच स्क्रीन वाले iPhone SE के 16 जीबी मॉडल को सिर्फ 19,999 रुपए में बेच रहे हैं। दूसरी तरफ, इसका 64GB वाला मॉडल 25,999 रुपए में मिल रहा है।
यह भी पढ़ें :14,990 रुपए में लॉन्च हुआ Vivo Y66 स्मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरे से है लैस
यह है ऑफर
- आम तौर पर iPhone SE का 16GB स्टोरेज वाला मॉडल 27,000 से 29,000 रुपए के बीच मिलता रहा है।
- अब इसे 24,999 रुपए में बेचा जा रहा है।
- और 5,000 रुपए के कैशबैक के साथ फोन के लिए आपको सिर्फ 19,999 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे।
- iPhone SE पर कैश बैक ऑफर 31 मार्च तक चलेगा।
इन बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिलेगा ऑफर का लाभ
- यह ऑफर एक्सिस बैंक, सिटीबैंक, एचडीएफसी बैंक, HSBC, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक, RBL बैंक, SBI, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, यूबीआई और यस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा।
- वहीं एक्सिस बैंक, सिटीबैंक, एचडीएफसी बैंक, HSBC, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक, RBL बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड और यस बैंक के डेबिट कार्ड पर भी यह ऑफर मान्य है।
यह भी पढ़ें :इंटेक्स ने भारतीय बाजार में उतारा सस्ता 4जी फोन एक्वा ट्रेंड लाइट, कीमत 5690 रुपए
90 दिनों में आपके अकाउंट में आएगी कैशबैक की राशि
- कैश बैक आपके अकाउंट में 90 दिनों में आएगा। एक कार्ड से सिर्फ एक iPhone पर यह छूट ली जा सकती है।
- iPhone SE कैशबैक ऑफर अमेरिकन एक्सप्रेस ग्राहकों के लिए नहीं है।
- इसके अलावा क्रेडिट या डेबिट कार्ड से EMI में iPhone SE खरीदने पर कैशबैक ऑफर नहीं मिलेगा।