Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. बेहद खास है BSNL का ₹365 वाला प्लान, जानिए मिल रहे हैं कौन-कौन से फायदे

बेहद खास है BSNL का ₹365 वाला प्लान, जानिए मिल रहे हैं कौन-कौन से फायदे

इस प्लान के तहत BSNL 365 रुपयों में 1 साल की वैलिडिटी देता है हालांकि इस प्लान के साथ दी जाने वाली मुफ्त सुविधाएं महज 60 दिन के लिए हैं। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 15, 2021 14:28 IST
BSNL new prepaid plan offer rupees 365 with unlimited calling 2GB data daily बेहद खास है BSNL का ₹36
Photo:TWITTER/BSNLCORPORATE

बेहद खास है BSNL का ₹365 वाला प्लान, जानिए मिल रहे हैं कौन-कौन से फायदे

नई दिल्ली. सरकारी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर BSNL के पास बहुत सारे किफायती प्लान्स मौजूद हैं, जिनके कस्टमर्स फायदा उठा रहे हैं। इन्हीं प्लान में से एक है ₹365 वाला प्लान दिए जा रहा प्लान। BSNL के प्रीपेड सेवाए ले रहे ग्राहक इस प्लान को ले सकते हैं। इस प्लान के तहत BSNL 365 रुपयों में 1 साल की वैलिडिटी देता है हालांकि इस प्लान के साथ दी जाने वाली मुफ्त सुविधाएं महज 60 दिन के लिए हैं।

पढ़ें- PMAY: प्रधानमंत्री आवास योजना का लेना है फायदा तो इन बड़ी बातों का रखें ध्यान

अगर हम BSNL के इस प्लान की तुलना अन्य मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स से करें तो पता चलता है कि एक साल की वैलिडिटी वाला ये सबसे सस्ता प्लान है। रिलायंस जियो ₹1299 में जबकि एयरटेल 1498 में एक साल के प्लान देता है। आइए आपको देते हैं BSNL द्वारा दिए जारे प्लान के बारे में पूरी जानकारी।

पढ़ें- SBI Account को घर बैठे अपने Aadhaar कार्ड से करें लिंक, बेहद आसान है तरीका

  1. देश के सभी Circles में उपलब्ध
  2. हर नेटवर्क पर Unlimited Voice Calling
  3. प्रतिदिन 2 GB डेटा
  4. 100 फ्री SMS डेली
  5. फ्री बीएसएनएल ट्यून्स subscription
  6. हर रोज मिलने वाला 2 GB डेटा खत्म होने के बाद 40Kbps स्पीड से Unlimited Data
  7. नोट- फ्री दी जा रही ये सुविधाएं महज 60 दिनों के लिए हैं, प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है।

पढ़ें- रोजगार के मोर्चे पर अच्छी खबर! ये कंपनी करने वाली है बड़ी संख्या में युवाओं की भर्ती

आपको बता दें कि BSNL ने 10 जनवरी से voice calling limit पर पहले लगाई गई 250 मिनट की लिमिट को हटा दिया है। अब BSNL के कस्टमर्स unlimited voice calling का मजा ले सकते हैं।

पढ़ें- गुड न्यूज! अब मनरेगा मजदूरों को मिलेंगी घर और पेंशन सहित कई सुविधाएं

जानिए BSNL के  ₹398 वाले प्लान के बारे में

बीएसएनएल का यह प्रीपेड वाउचर 30 दिनों की वैधता के साथ मुफ्त 100 एसएमएस भी प्रदान करेगा। दिल्ली व मुंबई के एमटीएनएल नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स मिलेंगे। बीएसएनएल के 398 रुपए के इस ऑफर में प्रीमियम नंबर्स, इंटरनैशनल नंबर्स, IN नंबर्स पर आउटगोइंड कॉल या एसएमएस के लिए स्टैंडर्ड चार्ज देना होगा। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेटा का इस्तेमाल रोमिंग और दिल्ली व मुंबई समेत MTNL एरिया में भी किया जा सकेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement