Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. BSNL के हाथ से निकला 1,460 करोड़ रुपए का प्रोजेक्‍ट, पूर्वोत्‍तर में लगाने थे 2,817 मोबाइल टॉवर

BSNL के हाथ से निकला 1,460 करोड़ रुपए का प्रोजेक्‍ट, पूर्वोत्‍तर में लगाने थे 2,817 मोबाइल टॉवर

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर राज्यों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी को चार हिस्सों में मंजूरी दी थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 25, 2019 11:55 IST
BSNL loses Arunachal, Assam mobile network tender as DoT to invite fresh bids
Photo:BSNL LOSES ARUNACHAL, ASS

BSNL loses Arunachal, Assam mobile network tender as DoT to invite fresh bids

नई दिल्‍ली। संकट में घिरी सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के हाथ से अरुणाचल प्रदेश और असम के दो जिलों में मोबाइल सेवा योजना पर काम शुरू करने का अधिकार निकल गया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत की अध्यक्षता वाली अंतर-मंत्रालयी समिति की सिफारिश पर यह कदम उठाया गया है। 

इस परियोजना का वित्तपोषण सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (यूएसओएफ) से होना था। केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए इस कोष की स्थापना की है। इस परियोजना की लागत 1,460 करोड़ रुपए थी। अब इसके लिए नए सिरे से बोलियां आमंत्रित की जाएंगी।

समिति ने इस परियोजना के तहत दोनों राज्यों में 4 जी सेवाएं शुरू करने की सिफारिश की है। बीएसएनएल सरकार से 4 जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम की मांग कर रही है। हालांकि, सरकार ने अब तक इसकी अनुमति नहीं दी है। डिजिटल संचार आयोग ने बुधवार को समिति की सिफारिश को मंजूरी दे दी। 

इसके बाद दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने बताया कि इस समिति में नीति आयोग के सीईओ के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव शामिल हैं। समिति ने 4 जी तकनीक की सिफारिश की है क्योंकि डिजिटल कनेक्टिविटी भविष्य में बहुत अहम होने जा रही है। यूएएसओएफ सेवा प्रदाता के चयन के लिए प्रतिस्पर्धी निविदा पेश करेगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्वोत्तर राज्यों में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी को चार हिस्सों में मंजूरी दी थी। इसमें एक हिस्सा सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को दिया गया था। जिसमें अरुणाचल प्रदेश और असम के दो जिलों में 1,460 करोड़ रुपए के खर्च से 2,817 मोबाइल टॉवर लगाने का काम होना था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement