आज के समय में लोगों का मनोरंजन का अंदाज बदल गया है। आज लोग सेटेलाइट चैनल या फिल्मों से अधिक OTT प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज का मजा ले रहे हैं। इस बीच मोबाइल कंपनियां भी अपने प्लान में OTT सब्सक्रिप्शन को शामिल कर रही हैं। इस मामले में सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी पीछे नहीं है। बीएसएनएल एक खास प्लान लेकर आई है जिसमें 300 रुपये से भी कम की कीमत में आपको 56 दिनों तक डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस के साथ OTT सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
बता दें कि BSNL का यह रीचार्ज प्लान 298 रुपये का है। खास बात यह है कि इतने कम के प्लान में भी आपको 56 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है। प्लान के अन्य बेनेफिट्स में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ ही 1 जीबी डेली डेटा का लाभ मिलता है। 56 दिन की वैधता के हिसाब से आपको प्लान के तहत कुल मिलाकर 56GB डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होगा। प्लान के साथ मिलने वाले ओटीटी सब्सक्रिप्शन की बात करें तो इसमें इरोज नाउ का 56 दिनों का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका
पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज
जून में 42.8 लाख मोबाइल यूजर्स ने छोड़ा Vodafone Idea
संकटग्रस्त वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea) के लिए बुरी खबर है। जून में उसे मोबाइल सब्सक्राइर्ब्स के रूप में बड़ा नुकसान हुआ है। इसका फायदा प्रतिस्पर्धी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को हुआ, जिनके ग्राहकों की संख्या इस दौरान क्रमश: 54.6 लाख और 38.1 लाख बढ़ी है। दूरसंचार नियामक ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक वोडाफोन आइडिया ने जून के दौरान 42.8 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ है और इसके कुल ग्राहकों की संख्या घटकर 27.3 करोड़ रह गई।ट्राई द्वारा जून माह के लिए जारी दूरसंचार उपभोक्ता आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो ने अपनी स्थिति को और मजबूत किया है और इस दौरान उसने 54.6 लाख नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा। रिलायंस जियो के कुल ग्राहकों की संख्या जून में बढ़कर 43.6 करोड़ हो गई। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली टेलीकॉम कंपनी वायरलाइन श्रेणी में भी नए ग्राहकों को जोड़ने में सबसे आगे रही।