Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. BSNL का सबसे बड़ा धमाका, लॉन्च किए 3 नए और सस्ते प्लान, 333 रुपए में मिलेगा 270 GB डेटा

BSNL का सबसे बड़ा धमाका, लॉन्च किए 3 नए और सस्ते प्लान, 333 रुपए में मिलेगा 270 GB डेटा

रिलायंस जियो और अन्य कंपनियों से मुकाबले में BSNL ने शुक्रवार को कुछ और सस्ते डेटा लॉन्च किए है। कंपनी 333 रुपए से 395 रुपये की रेंज में 3 नए ऑफर लाई है।

Ankit Tyagi
Updated : April 22, 2017 17:05 IST
BSNL का सबसे बड़ा धमाका, लॉन्च किए 3 नए और सस्ते प्लान, 333 रुपए में मिलेगा 270 GB डेटा
BSNL का सबसे बड़ा धमाका, लॉन्च किए 3 नए और सस्ते प्लान, 333 रुपए में मिलेगा 270 GB डेटा

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL लगातार भी प्राइवेट कंपनियों को लगातार टक्कर दे रही है। रिलायंस जियो और अन्य कंपनियों से मुकाबले में BSNL ने शुक्रवार को कुछ और सस्ते डेटा लॉन्च किए है। कंपनी 333 रुपए से 395 रुपये की रेंज में 3 नए ऑफर लाई है। नए प्लान्स में यूजर्स को हर रोज 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे। आपको बता दें कि BSNL इन प्लान्स के तहत  यूजर्स हाई स्पीड 3G डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। यह भी पढ़े: BSNL ने लॉन्च किया एक और बड़ा धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों को मिलेगा रोजाना 10 GB इंटरनेट डाटा

BSNL इन पराने प्लान्स में किया बदलाव

BSNL ने अपने 339 रुपए के प्लान को भी रिवाइज किा है। अब इसकी डेली डेटा लिमिट 2 जीबी से बढ़ाकर 3 जीबी कर दी गई है। दिन में 3 जीबी डेटा यूज करने के बाद स्पीड 80kbps हो जाएगी। बीएसएनल के नेटवर्क पर कॉलिंग भी फ्री रहेगी। यह भी पढ़े: BSNL के साथ विलय को लेकर MTNL के चेयरमैन ने दिया बड़ा बयान, बताया क्यों जरूरी है ये विलय

333 रुपए में मिलेगा 270 GB डेटा

BSNL के नए ट्रिपल एस प्लान के तहत ग्राहकों को 333 रुपए में 90 दिनों तक हर रोज 3GB 3G डेटा मिलेगा। इसका मतलब हुआ कि कंपनी 333 रुपए में 270 GB हाई स्पीड 3G डटा देगी। इस तरह से एक जीबी डेटा का खर्च सिर्फ 1.23 रुपए बनता है।

जियो की टक्कर में लॉन्च किया दिल खोल के बोल प्लान

BSNL ने दिल खोल के बोल प्लान भी लॉन्च किया है। 349 रुपये के इस प्लान के तहत ग्राहक अपने होम सर्कल में अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स कर सकेंगे। उन्हें हर रोज 2जीबी 3G डेटा पूरी स्पीड पर मिलेगा और इसके बाद स्पीड 80 kbps हो जाएगी। यह प्लान जियो के धन धना धन ऑफर से मिलता-जुलता है, जिसके तहत यूजर्स को फ्री नैशनल रोमिंग, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा मिलता है।यह भी पढ़े: BSNL के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 2018 से कंपनी शुरू करेगी 4G सर्विस

नहले पर दहला है तीसरा प्लान

तीसरा प्लान नहले पर दहला है। 395 रुपए के इस प्लान में यूजर्स को बीएसएनएल के नेटवर्क पर 3000 मिनट और अन्य नेटवर्क्स पर 1800 मिनट फ्री मिलेंगे। साथ ही वे रोज 2जीबी 3G डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। इस पैक की वैलिडिटी 71 दिन है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail