नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 499 रुपये में एक नया ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। ये ब्रॉडबैंड प्लान सर्किल-स्पेसिफिक हैं और केवल नए उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं। इस प्लान के सब्सक्रिप्शन को छह माह पूरा होने के बाद उपभोक्ता इस प्लान को 150जीबी प्लान में बदलवा सकते हैं। बीएसएनएल ने अंडमान और निकोबार सर्किल में अपने सभी ब्रॉडबैंड प्लान को भी संशोधित किया है। पिछले महीने, बीएसएनएल ने प्रमोशनल पैन इंडिया ब्रॉडबैंड प्लान को रिलॉन्च किया है, जो जुलाई 2021 तक उपलब्ध रहेगा। बीएसएनएल ने एयर फाइबर प्लान को भी लॉन्च किया है।
अंडमान और निकोबार सर्किल के लिए नया 499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान 10एमबीपीएस से लेकर 40जीबी तक डाउनलोड स्पीड प्रदान करता है। नया प्लान सभी नए बीएसएनएल फाइबर ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं को छह माह के लिए लेना होता है इस अवधि के बाद वे इस प्लान को 150जीबी प्लान में बदल सकते हैं।
अब हम संशोधित प्लान की बात करते हैं, सभी नए और मौजूदा बीएसएनएल उपभोक्ता नए ब्रॉडबैंड प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं। यहां सात एफटीटीएच और पांच डीएसएल ब्रॉडबैंड प्लान मौजूद हैं।
अंडमान और निकोबार सर्किल के लिए बीएसएनएल के संशोधित एफटीटीएच ब्रॉडबैंड प्लान
अंडमान एंड निकोबार में बीएसएनएल एफटीटीएच ब्रॉडबैंड प्लान एक जून, 2021 से अधिक स्पीड की पेशकश करेंगे। प्लान में अपलोड और डाउनलोड स्पीड क्रमश: 150जीबी, 225जीबी, 300 जीबी, 450जीबी, 750जीबी, 1200जीबी और 1500जीबी है। ये ब्रॉडबैंड प्लान 12एमबीपीएस, 15एमबीपीएस, 20एमबीपीएस, 30एमबीपीएस, 50एमबीपीएस, 80एमबीपीएस और 100एमबीपीएस तक की स्पीड प्रदान करते हैं। सभी प्लान एफयूपी लिमिट के साथ आते हैं, जिसके बाद स्पीड घटकर 512केबीपीएस, 1एमबीपीएस, 2एमबीपीएस और 4एमबीपीएस रह जाती है।
अंडमान और निकोबार सर्किल के लिए बीएसएनएल के संशोधित डीएसएल ब्रॉडबैंड प्लान
बीएसएनएल ने अंडमान और निकोबार सर्किल में पांच डीएसएल ब्रॉडबैंड प्लान को संशोधित किया है। सभी प्लान 300जीबी, 450जीबी, 750जीबी, 1050जीबी और 1500जीबी अपलोड एवं डाउनलोड स्पीड के साथ 10एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ आते हैं। एफयूपी लिमिट के बाद, इन प्लान की स्पीड घटकर 1एमबीपीएस ओर 2एमबीपीएस रह जाएगी।
पिछले महीने, बीएसएनएल ने पूरे भारत में प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान जुलाई 2021 तक लॉन्च किए हैं। बीएसएनएल ने एयर फाइबर प्लान को अलग से लॉन्च किया है।
बीएसएनएल भारत फाइबर 499 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान: यह प्लान,फाइबर बेसिक प्लान के नाम से भी जाना जाता है यह 30एमबीपीएस तक की स्पीड देता है। एफयूपी लिमिटके बाद स्पीड घटकर 2एमबीपीएस रह जाती है। इस प्लान को लेने वाले उपभोक्ताओं को भारत के भीतर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।
बीएसएनएल भारत फाइबर 799 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान: यह प्लान 3300जीबी तक 100एमबीपीएस स्पीड देता है। एफयूपी लिमिट के बाद स्पीड घटकर 2एमबीपीएस रह जाती है।
यह भी पढ़ें: New Traffic Rule: सड़क पर यह 'आवाज' नहीं सुनी तो सीधा कटेगा 10000 का चालान, पढ़ें यह नियम
यह भी पढ़ें: कोविड-19 पॉजिटिव होने पर मिलेगी 20000 रुपये की आर्थिक मदद, जानिए कैसे
यह भी पढ़ें:कोविड संकट: PF खाताधारकों के लिये बड़ी खबर, पैसा निकालने के लिये सरकार ने दी एक और राहत
यह भी पढ़ें:मोदी सरकार ने की कर्मचारियों के लिए घोषणा, EPFO व ESIC स्कीम के तहत मिलेंगे अब अतिरिक्त लाभ
यह भी पढ़ें: Covid 19 मरीजों के लिए बड़ी खबर, इलाज के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपये