Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. BSNL के 2000 से अधिक ब्रॉडबैंड मॉडेम पर मालवेयर अटैक, कंपनी ने दी पासवर्ड बदलने की सलाह

BSNL के 2000 से अधिक ब्रॉडबैंड मॉडेम पर मालवेयर अटैक, कंपनी ने दी पासवर्ड बदलने की सलाह

अगर आप भी BSNL के ब्रॉडबैंड यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स से अपना पासवर्ड बदलने को कहा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: July 28, 2017 13:27 IST
BSNL के 2000 से अधिक ब्रॉडबैंड मॉडेम पर मालवेयर अटैक, कंपनी ने दी पासवर्ड बदलने की सलाह- India TV Paisa
BSNL के 2000 से अधिक ब्रॉडबैंड मॉडेम पर मालवेयर अटैक, कंपनी ने दी पासवर्ड बदलने की सलाह

नई दिल्‍ली। अगर आप भी BSNL के ब्रॉडबैंड यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स से अपना पासवर्ड बदलने को कहा है। कंपनी ने यह कदम करीब 2000 मॉडेम पर पिछले हफ्ते हुए मालवेयर अटैक को देखते हुए उठाया है। BSNL ने आज अपने कस्‍टमर्स को मैसेज भेजकर कहा कि वे पहले से रखे गए डिफाल्ट सिस्टम पासवर्ड को तुरंत बदल दें। आमतौर पर यूजर्स पासवर्ड डिफॉल्ट ही छोड़ देते हैं उनमें बदलाव नहीं करते। कंपनी के मुताबिक इस मैलवेयर का असर लगभग 2000 ब्रॉडबैंड मॉडेम पर हुआ है। ये सभी वे मॉडेम थे, जहां ग्राहकों ने डिफॉल्ट पासवर्ड एडमिन को बदला नहीं था।

यह भी पढ़ें:  BSNL ने की लैंडलाइन इंस्टॉलेशन शुल्क में छूट देने की पेशकश, 100% कैशबैक पर दे रही है वाईफाई मोडेम

इस बारे में BSNL के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले हफ्ते आए इस मालवेयर से कंपनी मोटे तौर पर निपट चुकी है। लेकिन फिर भी सुरक्षा के लिए हम ग्राहकों को सलाह दे रहे हैं कि वे अपने पासवर्ड तुरंत प्रभाव से बदल लें। पासवर्ड बदलने के बाद वे बेफिक्र होकर ब्रॉडबैंड का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैलवेयर हमले का असर बीएसएनएल के कोर नेटवर्क, बिलिंग या अन्य प्रणाली पर नहीं हुआ। मैलवेयर हमले से प्रभावित उपयोक्ताओं के पासवर्ड बदल गए हैं और वे लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  पनामागेट में नवाज शरीफ दोषी करार, पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज 1100 प्वाइंट लुढ़का

भारत में पिछले एक साल में मालवेयर अटैक से जुड़ी घटनाओं में तेजी आई है। इसके पीछे प्रमुख कारण लोगों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही है। ज्‍यादातर लोग ब्रॉडबैंड का इस्‍तेमाल करते समय पासवर्ड चेंज नहीं करते। अधिकतर लोग सिस्‍टम द्वारा दिया गया डिफॉल्‍ट पासवर्ड चेंज नहीं करते। हैकर इसी का फायदा उठाते हुए इन सिस्‍टम पर मालवेयर अटैक करते हैं। आपके लिए सलाह है कि यदि आप BSNL के अलावा अन्‍य कंपनियों का मॉडम इस्‍तेमाल करते हैं तो आपको निश्‍चित रूप से पासवर्ड चेंज करना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement