नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) की एंट्री के बाद टेलीकॉम सेक्टर में शुरू हुई टैरिफ वॉर से Bharti Airtel को लगातार झटका लग रहा है। माना जा रहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2018 और 2019 में कंपनी की आय 5000 करोड़ रुपए तक गिर सकती है।एनालिस्टों और सेक्टर एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिलायंस जियो अगले 1 साल तक टेलीकॉम मार्केट में नए ऑफर के जरिए तेज हलचल मचाएगा। इसीलिए कंपनी की आय में गिरावट देखने को मिल सकती है। यह भी पढ़े:अगले 18 महीने में Jio पेश कर सकती है कई और भारी डिस्काउंट वाले ऑफर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
आय में भारी गिरावट का अनुमान
विदेशी ब्रोकरेज हाउस की जारी रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि फाइनेंशियल ईयर 2017-18 में कंपनी की आय में 5 फीसदी की गिरावट का अनुमान है। कुल आय 95,000 करोड़ रुपए से गिरकर 90,219 करोड़ रुपए पर आ सकती है। इसी तरह फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में कंपनी की आय 1,02,000 करोड़ रुपए से गिरकर 98,932 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। इसी तरह उसने दोनों साल के लिए कंपनी का इबिट्डा अनुमान दो-दो पर्सेंट घटाकर 31,400 करोड़ (पहले 32,100 करोड़) और 35,300 करोड़ (पहले 36,000 करोड़) कर दिया है। यह भी पढ़े: अगले महीने से Jio शुरू करेगी ब्रॉडबैंड सर्विस, 3 महीने तक फ्री मिलेगा 100Mbps स्पीड के साथ 100GB डाटा
क्यों आएगी गिरावट
ब्रोकरेज CLSA की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर2017-18 के लिए इंडिया में एयरटेल का ARPU 152 रुपए से 4 फीसदी घटाकर 146 रुपए कर दिया है। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में 158 रुपए से 2 फीसदी कम करके 154 रुपए कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जियो के एग्रेसिव ऑफर पर देश की नंबर 1 मोबाइल फोन कंपनी का जवाबी ऑफर जारी रहेगा जिससे उसके कारोबार पर दबाव बढ़ेगा।Jio ने लगाया Airtel पर बड़ा आरोप, कहा- 293 और 449 रुपए वाले प्लान में कंपनी ग्राहकों को कर रही है गुमराह
धन धना धन ऑफर बना गले की फांस
एचएसबीसी के एनालिस्ट राजीव शर्मा ने अपने नोट में लिखा है, हमारे हिसाब से जियो के हलिया धनाधन ऑफर के चलते मार्केट को रिकवर होने में 5 से 6 क्वॉर्टर का वक्त लग सकता है। पहले हमने फिस्कल ईयर 2019 की शुरुआत में सेक्टर की रिकवरी होने का अनुमान दिया था। उन्होंने कहा कि अगर जियो 4जी फीचर फोन में भी आक्रामक रुख दिखाती है तो उससे मौजूदा कंपनियों पर बुरा असर हो सकता है। यह भी पढ़े: Jio से अपना मार्केट शेयर बचाने के लिए Airtel, Vodafone और Idea लाएंगी और सस्ते प्लान्स: CRISIL