Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अब ब्लैकबेरी नहीं बनाएगी स्मार्टफोन, बढ़ते घाटे के कारण बंद किया कारोबार

अब ब्लैकबेरी नहीं बनाएगी स्मार्टफोन, बढ़ते घाटे के कारण बंद किया कारोबार

बेहद सुरक्षित हैंडसेट बनाने के लिए दुनियाभर में मशहूर कंपनी BlackBerry ने अपना स्मार्टफोन कारोबार बंद करने का फैसला किया है। कंपनी को लगातार घटा हो रहा था।

Dharmender Chaudhary
Updated on: September 29, 2016 16:54 IST
End of an Era: अब BlackBerry नहीं बनाएगी स्मार्टफोन, बढ़ते घाटे के कारण बंद किया कारोबार- India TV Paisa
End of an Era: अब BlackBerry नहीं बनाएगी स्मार्टफोन, बढ़ते घाटे के कारण बंद किया कारोबार

नई दिल्ली। बेहद सुरक्षित हैंडसेट बनाने के लिए दुनियाभर में मशहूर कंपनी ब्लैकबेरी (BlackBerry) ने अपना स्मार्टफोन कारोबार बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह फैसला लगातार बढ़ते घाटे को देखते हुए किया है। ब्लैकबेरी के इस घोषणा से स्मार्टफोन के एक युग का अंत हो गया। गौरतलब है कि BlackBerry को इस साल की दूसरी तिमाही में भी भारी घाटे सामना करना पड़ा है।

सॉफ्टवेयर बिजनेस पर ध्यान लगाएगी ब्लैकबेरी

  • BlackBerry अब सिर्फ सॉफ्टवेयर बिजनेस पर ध्यान लगाएगी।
  • अपने स्मार्टफोन डिजाइन और प्रोडक्शन के काम को पूरी तरह से आउटसोर्स कर देगी।
  • पिछले कई वर्षों से मोबाइल बिजनेस घाटे में चल रही है।
  • अब सिर्फ एप्लिकेशन बनाने और गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के ज्यादा सुरक्षित वजर्न डेवलप करने पर केंद्रित रहेगा।

तस्‍वीरों में देखिए ब्‍लैकबेरी प्रिव

blackberry Priv

INDIATVPAISABLACKBERRY (1)IndiaTV Paisa

INDIATVPAISABLACKBERRY (2)IndiaTV Paisa

INDIATVPAISABLACKBERRY (4)IndiaTV Paisa

INDIATVPAISABLACKBERRY (3)IndiaTV Paisa

INDIATVPAISABLACKBERRY (5)IndiaTV Paisa

हार्डवेयर डेवलपमेंट को बंद करेगी कंपनी

  • कंपनी ने हाल ही में इंडोनेशिया की एक कंपनी के साथ साझेदारी की थी।
  • वह आगे भी इसी रणनीति को अपनाते हुए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करेगी।
  • कंपनी की योजना सारे आंतरिक हार्डवेयर डेवलपमेंट को बंद करने की है।
  • इन कामों को वह अपनी साझेदार कंपनियों को दे देगी।
  • कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में ही अपना आखिरी फोन ब्लैकबेरी डीटीईके50पेश किया था।
  • इसके बारे में दुनिया का सबसे सुरक्षित एंड्रॉयड स्मार्टफोन होने का दावा किया गया था।
  • इस स्मार्टफोन में यूज़र की बिजनेस और निजी जानकरियां समेत सारा डेटा इनक्रिप्ट होते हैं।
  • हालांकि, इसे मार्केट में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement