Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 4GB रैम और 3,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ BlackBerry Aurora, कीमत सिर्फ 17,500 रुपए

4GB रैम और 3,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ BlackBerry Aurora, कीमत सिर्फ 17,500 रुपए

BlackBerry ने आज अपने स्मार्टफोन Blackberry Aurora को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इसे 34,99,000 IDR (लगभग 17,500 रुपए) में पेश किया गया है।

Manish Mishra
Published : March 09, 2017 14:13 IST
4GB रैम और 3,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ BlackBerry Aurora, कीमत सिर्फ 17,500 रुपए
4GB रैम और 3,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ BlackBerry Aurora, कीमत सिर्फ 17,500 रुपए

नई दिल्‍ली। BlackBerry ने आज अपने स्मार्टफोन BlackBerry Aurora (BBC100-1) को आधिकारिक तौर पर इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। इंडोनेशिया में BlackBerry ने लोकल मैन्यूफैक्चर BB Merah Putih के साथ ब्लैकबेरी ब्रांड के डिवाइस बनाने के लिए एग्रिमेंट किया है। BlackBerry Aurora कंपनी का पहला डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसे 34,99,000 IDR (लगभग 17,500 रुपए) में पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें :Nokia के इन फेमस मोबाइल्स को खरीदने के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ये हैं पूरा प्रोसेस

  • उल्‍लेखनीए है कि TCL द्वारा बनाए जाने वाले BlackBerry डिवाइस की सेल इंडोनेशिया में नहीं की जाएगी।
  • वहीं, BB Merah Putih मैन्युफैक्चर द्वारा बनाए जाने वाले BlackBerry डिवाइस को इंडोनेशिया के बाहर नहीं बेचा जाएगा।
  • स्मार्टफोन लॉन्च के समय BB Merah Putih के वाइस प्रेसिडेंट Stanly Widjaja ने कहा कि हम BlackBerry Aurora के इंडोनेशिया में लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित हैं।
  • उन्होंने कहा कि BlackBerry Aurora इंडोनेशिया में बनाए जाने वाला Blackberry ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है।
  • इसके साथ ही यह दुनिया का पहला ब्लैकबेरी डिवाइस है जिसमें डुअल सिम फीचर को जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें : नोकिया 3310 ने ली बाजार में रीएंट्री, MWC में पेश हुए कंपनी के ये शानदार स्‍मार्टफोन

BlackBerry Aurora के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • अगर बात करें BlackBerry Aurora के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 5.5-इंच एसडी डिसप्ले दिया गया है।
  • जिसका स्क्रीन रेज्लयूशन (1280 x 720) पिक्सेल है।
  • यह स्मार्टफोन 1.4GHz के साथ 64-बिट स्नैपड्रेगन 425 SoC पर काम करता है।
  • वहीं, इसमें 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।
  • इसके साथ ही यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

कैमरा और कनेक्टिविटी

  • फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ऑटो फोकस और LED फ्लैश के साथ 13MP रियर कैमरा दिया गया है।
  • वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें फिक्स्‍ड फोकस के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • वहीं, BlackBerry इस डिवाइस के कैमरा एप के लिए मैनुअल ऑप्शन भी उपलब्ध करा रहा है।
  • पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000mAh की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो Blackberry Aurora डुअल सिम डुअल स्टैंडबाए सपोर्ट, 4G LTE जैसे बेसिक ऑप्शन के साथ मौजूद है।
  • यह डिवाइस गोल्ड, ब्लैक, और सिल्वर कलर ऑप्शन में इंडोनेशिया की मार्केट में उपलब्ध होगा।
  • लिस्टिंग के अनुसार इसकी शिपिंग 13 मार्च से शुरू हो जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement