Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अमेजन पर शुरू हुई स्‍मार्टफोन पर 3 दिन की 'समर रश' सेल, नूबिया के फोन पर मिल रही है 4000 रुपए तक की छूट

अमेजन पर शुरू हुई स्‍मार्टफोन पर 3 दिन की 'समर रश' सेल, नूबिया के फोन पर मिल रही है 4000 रुपए तक की छूट

आज 25 जुलाई से शुरू हुए अमेजन इंडिया 'समर रश' प्रमोशन ऑफर में कुछ खास स्‍मार्टफोन पर 4000 रुपए तक का डिस्‍काउंट मिल रहा है। यह सेल 27 जुलाई तक चलेगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : July 25, 2017 13:51 IST
अमेजन पर शुरू हुई स्‍मार्टफोन पर 3 दिन की ‘समर रश’ सेल, नूबिया के फोन पर मिल रही है 4000 रुपए तक की छूट
अमेजन पर शुरू हुई स्‍मार्टफोन पर 3 दिन की ‘समर रश’ सेल, नूबिया के फोन पर मिल रही है 4000 रुपए तक की छूट

नई दिल्‍ली। चाइनीज ब्रांड नूबिया के शानदार स्‍मार्टफोन खरीदने का यह बेहतरीन मौका है। ईकॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर अगले तीन दिन के लिए नूबिया के स्‍मार्टफोन पर सेल शुरू की गई है। आज 25 जुलाई से शुरू हुए अमेज़न इंडिया ‘समर रश’ प्रमोशन ऑफर में नू‍बिया के कुछ खास स्‍मार्टफोन पर 4000 रुपए तक का डिस्‍काउंट मिल रहा है। यह सेल 27 जुलाई तक चलेगी। जिन फोन पर इस सेल में हैवी डिस्‍काउंट मिल रहा है उसमें हाल ही में लॉन्‍च किया गया नूबिया जेड17 मिनी स्‍मार्टफोन भी शामिल है।

नूबिया के जिन स्‍मार्टफोन पर इस सेल में डिस्‍काउंट दिया जा रहा है उसमें नूबिया एन1 लाइट, एम2 लाइट और नूबिया एन2 स्‍मार्टफोन शामिल हैं। वहीं अमेजन पर चल रही सेल में नूबिया जेड11, नूबिया एम2 और हाल ही में लॉन्च हुए नूबिया जेड17 मिनी पर भी छूट मिल रही है। सेल में दी गई कीमतों के मुताबिक नूबिया एन1 लाइट ब्लैक गोल्ड स्मार्टफोन पर 1,000 रुपए की छूट मिल रही है। इसकी वास्‍तवित कीमत 6999 रुपए है। वहीं सेल में यह 5,999 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा नूबिया एम2 लाइट ब्लैक गोल्ड पर 2,500 रुपए की छूट मिल रही है। इसकी वास्‍तविक कीमत 12499 रुपए है, वहीं सेल में यह 9,999 रुपए में मिल रहा है। साथ ही एम2 ब्लैक गोल्ड वेरिएंट पर 1,600 रुपए की छूट मिल रही है। जिसके साथ यह 22,999 रुपए की बजाए 21,399 रुपए में उपलब्ध है।

सबसे ज्‍यादा डिस्‍काउंट कंपनी के जेड 11 ब्‍लैक गोल्‍ड वेरिएंट पर मिल रहा है। इस पर कंपनी 4000 रुपए का डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है। इस छूट के साथ यह फोन 25999 रुपए में मिल रही है, जबकि इसकी वास्‍तविक कीमत 29999 रुपए है। इसके अलावा जेड11 के ग्रे वेरिएंट को 4,000 रुपए डिस्‍काउंट के साथ 24,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही नूबिया एन2 ब्लैक गोल्ड और एन2 गोल्ड पर 3,000 रुपए की छूट मिल रही है। छूट के बाद अब यह स्‍मार्टफोन 15,999 रुपए की जगह 12,999 रुपए में मिल रहा है। साथ ही जेड17 मिनी ब्लैक गोल्ड वेरिएंट पर 1,100 रुपए की छूट मिल रही है। यह फोन 19,999 रुपए की बजाए 18,899 रुपए में मिल रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement