Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Airtel का सबसे बड़ा धमाका, नए ब्रॉडबैंड प्लान्स पर मिलेगा फ्री में 1000 GB तक का बोनस डाटा

Airtel का सबसे बड़ा धमाका, नए ब्रॉडबैंड प्लान्स पर मिलेगा फ्री में 1000 GB तक का बोनस डाटा

Reliance Jio की एंट्री से पहले ही Airtel ने कमर कस ली है। इसीलिए Airtel ने नए ब्रॉडबैंड प्लान पर 1000 GB तक का बोनस डाटा देने की घोषणा की है।

Ankit Tyagi
Updated : May 27, 2017 13:33 IST
Airtel का सबसे बड़ा धमाका, नए ब्रॉडबैंड प्लान्स पर मिलेगा फ्री में 1000 GB तक का बोनस डाटा
Airtel का सबसे बड़ा धमाका, नए ब्रॉडबैंड प्लान्स पर मिलेगा फ्री में 1000 GB तक का बोनस डाटा

नई दिल्ली। देश की टेलीकॉम कंपनियों के बीच अब ब्रॉडबैंड सेगमेंट को लेकर कॉम्पीटिशन तेज हो गया है। Reliance Jio की एंट्री से पहले ही देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने कमर कस ली है। इसीलिए Airtel ने नए ब्रॉडबैंड प्लान पर 1000 GB तक का बोनस डाटा देने की घोषणा की है। एयरटेल नया ब्रॉडबैंड प्लान 899 रुपए से शुरू होता है। इसमें  750 GB तक का बोनस डाटा मिलेगा। आपको बता दें कि, 1000 GB फ्री डाटा पाने के लिए 1099 रुपए, 1299 रुपए, 1499 रुपए और 1799 रुपए के प्लान लेने होंगे।यह भी पढ़े: जियो की प्राइम योजना से नहीं बढ़ रही मांग, मार्च में पुरानी कंपनियों को हुआ लाभ

No

क्या है ऑफर

  • 899 रुपए से शुरू होने वाले प्लान में यूजर्स को अनलमिटेड लोकल और STD कॉल्स के साथ 60 GB डाटा 16Mbps की स्पीड पर मिलेगा। साथ में मिलने वाले 750 GB बोनस डाटा की वैलिडिटी 1 साल की रहेगी।
  • 1099 रुपए के प्लान में अनलमिटेड कॉल्स के साथ 40Mbps की स्पीड पर 90 GB डाटा और 1000 GB बोनस डाटा मिलेगा।
  • 1299, 1499 और 1799 रुपए के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ क्रमश: 125GB, 160GB और 220 GB डाटा मिलेगा। साथ में 1000 GB बोनस डाटा भी मिलेगा।
No

तय की गई हैं कुछ शर्तें

कंपनी की वेबसाइट पर लिखा है, एयरटेल अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर डायरेक्ट सब्स्क्राइबर लाइन (DSL) सर्विसेज के लिए है , जो 16 मई से शुरू है। इसे किसी अन्य प्लान के साथ क्लब नहीं किया जा सकता। एयरटेल ने हाल ही में अपने V-Fiber प्लान के तहत 100 फीसदी अडिशनल हाइ स्पीड डाटा बेनिफिट्स देने का ऐलान किया है। यह भी पढ़े: Jio का असर: मूडीज ने भारती एयरटेल के रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से घटाकर निगेटिव किया

No

जियो की एंट्री से पहले Airtel ने शुरू किए बंपर ऑफर

एयरटेल के इस बोनस डाटा ऑफर को जियो की ब्रॉडबैंड में एंट्री से जोड़कर देखा जा रहा है। जियो की अपकमिंग ब्रॉडबैंड सर्विस जियोफाइबर की कुछ शहरों में टेस्टिंग हो चुकी है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। एयरटेल के इस ऑफर को दिल्ली और एनएसीआर यूजर्स सिर्फ ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह ऑफर अन्य स्पेशल, कमर्शल या एंटरप्राइज प्लान्स के लिए ऐप्लिकेबल नहीं है। यह ब्रॉडबैंड रेंटल प्लान्स का ताजा सब्स्क्रिप्शन लेने पर ही मिलेगा।यह भी पढ़े: अगले महीने से Jio शुरू करेगी ब्रॉडबैंड सर्विस, 3 महीने तक फ्री मिलेगा 100Mbps स्‍पीड के साथ 100GB डाटा

यह भी पढ़े: रिलायंस जियो के मामले में TRAI ने एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर लगाए गए जुर्माने को उचित ठहराया

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement