Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Airtel ने लॉन्च किया मानसून सरप्राइज ऑफर , ग्राहकों को FREE में मिलेगा 30 GB 4G इन्टरनेट डाटा

Airtel ने लॉन्च किया मानसून सरप्राइज ऑफर , ग्राहकों को FREE में मिलेगा 30 GB 4G इन्टरनेट डाटा

देश की सबसे बड़ी कंपनी Bharti Airtel ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नया ऑफर पेश किया है। कंपनी मानसून सरप्राइज ऑफर के तहत तीन महीने तक 30 GB 4G डेटा देगी।

Ankit Tyagi
Updated : June 25, 2017 13:46 IST
Surprise Offer: पोस्टपेड यूजर्स के लिए एयरटेल का सरप्राइज ऑफर, 1 जुलाई से मिलेगा FREE डेटा
Surprise Offer: पोस्टपेड यूजर्स के लिए एयरटेल का सरप्राइज ऑफर, 1 जुलाई से मिलेगा FREE डेटा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नया ऑफर पेश किया है। कंपनी मानसून सरप्राइज ऑफर के तहत तीन महीने तक 30 GB 4G डेटा देगी। आपको बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने पोस्टपेड ग्राहकों को अप्रैल से जून तक 30 जीबी फ्री डेटा का सरप्राइज ऑफर दिया था। यह भी पढ़े: Jio की एंट्री से नहीं बल्कि अपनी हरकतों के कारण वित्तीय परेशानी में हैं Airtel, Vodafone और Idea: Reliance Jio

हर महीने मिलेगा फ्री में मिलेगा 10 GB डेटा

इस ऑफर के तहत कंपनी 1 जुलाई से पोस्टपेड ग्राहकों को प्रति महीने के हिसाब से 10 GB डेटा तीन महीने तक देगी। एयरेटल की ओर से अपने ग्राहकों को शनिवार को ईमेल कर इस ऑफर की जानकारी दी गई है। यह ऑफर 1 जुलाई से शुरू होगा और अगले तीन महीने तक जारी रहेगा। यह भी पढ़े: Airtel ने शुरू की प्रीपेड ग्राहकों के लिए डिजिटल कस्‍टमर केयर सर्विस, 11 भाषाओं में मिलेगी सुविधा

बस करना होगा ये आसान सा काम

इससे पहले एयरटेल ने अप्रैल में तीन महीने के लिए 30 जीबी फ्री डेटा का ऑफर दिया था, जिसे कंपनी ने आगे बढ़ाते हुए मानूसन ऑफर का नाम दिया है। कंपनी ने इस ऑफर को मॉनसून सरप्राइज का नाम दिया है। इस ऑफर को पाने के लिए कस्टमर्स को 1 जुलाई के बाद माय एयरटेल ऐप पर जाकर क्लेम करना होगा। कंपनी ने यह ऑफर सिर्फ पोस्टपेड ग्राहकों को ही दिया है। यह भी पढ़े: Reliance Jio 500 रुपए में देगी 100 GB डेटा, अक्टूबर में शुरू हो सकती है ब्रॉडबैंड सर्विस

जियो और वोडाफोन ने हाल में लॉन्च किए थे नए प्लान्स

पिछले महीने ही रिलायंस जियो ने धन धना धन ऑफर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वोडाफोन 1 जीबी डेटा रिचार्ज पर 45 जीबी अडिशनल 4जी डेटा का ऑफर पेश किया है। यही नहीं वोडाफोन ने रमजान के मौके पर सुपरडे, सुपरवीक और सुपरनाइट जैसे प्लान्स भी पेश किए। यह भी पढ़े: Myntra पर शुरू हुई End of Reason Sale, 26 जून तक मिलेगा 50 से 80 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement