Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. स्‍मार्टफोन को चार्ज करते समय न करें ये गलतियां, खराब हो सकता है फोन

स्‍मार्टफोन को चार्ज करते समय न करें ये गलतियां, खराब हो सकता है फोन

आइए जानते हैं चार्जिंग के दौरान होने वाली उन गलतियों के बारे में जो आपका फोन खराब कर सकती हैं।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : June 25, 2018 17:06 IST
charging
 

charging

 

नई दिल्‍ली। अभिनव ने दो महीने पहले ही नया स्‍मार्टफोन खरीदा था। एक बार शहर से बाहर जाते वक्‍त वह अपना फोन चार्जर ले जाना भूल गया। ऐस में उसे एक लोकल चार्जर खरीद कर फोन चार्ज करने की कोशिश की। लेकिन 10 मिनट के भीतर ही फोन के चार्जिंग पोर्ट में धुंआ उठने लगा। अभिनव का फोन खराब हो चुका था। आप भी कई बार फोन चार्जिंग के वक्‍त कई बड़ी ग‍लतियां कर देते हैं, जिसका अंजाम आपको अपने फोन के साथ चुकाना पड़ता है। आइए जानते हैं चार्जिंग के दौरान होने वाली उन गलतियों के बारे में जो आपका फोन खराब कर सकती हैं। 

फोन को 100 फीसदी चार्ज न करें

हम सभी लोग जो सबसे बड़ी गलती करते हैं वह यह कि हम अपना फोन 100 फीसदी चार्ज करते हैं। आगे से आप यह गलती करने से बचें। फोन को 85 से 90 फीसदी ही चार्ज करें। ऐसा करने से आप फोन की बैटरी को ओवर हीट होने से बचाएंगे। साथ ही आपकी बैटरी की उम्र भी ज्‍यादा बढ़ जाएगी। 

ऑरिजनल चार्जर से करें चार्ज 

याद रखें कि फोन को हमेशा उसी चार्जर से चार्ज करें जो आपको फोन के साथ मिला है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि हर फोन के चार्जर की क्षमता फोन के अनुसार तय होती है। कम क्षमता का चार्जर आपके फोन को चार्ज नहीं करेगा और यदि इसकी क्षमता ज्‍यादा है तो यह फोन में गड़बड़ी कर सकता है। 

20% से कम होने पर ही चार्ज करें। 

कई बार हम लोग फोन को लगातार चार्ज में लगाए रखते हैं, या फिर 40 या 50 फीसदी होने पर ही दोबारा चार्जिंग में लगा देते हैं। ऐसा करने से बैटरी की पर्फोर्मेंस खराब हो जाती है। इसके लिए जरूरी है कि आप फोन को 20 फीसदी से कम स्‍तर आने के बाद ही चार्ज करें। 

रात भर चार्जिंग में न लगाए

कई बार हम रात में फोन डिस्‍चार्ज होने पर इसे रात भर चार्जिंग के लिए छोड़ देते हैं। आपका फोन तो मात्र डेढ़ दो घंटों में चार्ज हो जाता है लेकिन वह यूं ही पूरी रात भर प्‍लग इन रहता है। ऐसा करने से फोन ओवर हीट होकर खराब हो सकता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement